पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने हाल में संपन्न पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. पेशावर जाल्मी टीम की ओर से खेलते हुए बाबर ने एक सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी जड़ी थी. उन्होंने इस दौरान कई रिकॉर्ड स्थापित किए. बाबर पीएसएल वाली शानदार प्रदर्शन को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में दोहराना चाहेंगे. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज की शुरुआत 18 अप्रैल से होगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर 3 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. इस दौरान वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं. वह बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं जबकि सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले कैप्टन का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व कीर्तिमान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम है. विराट ने 117 टी20 मैचों में 4037 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं. रोहित ने 151 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3974 रन बनाए हैं. बाबर आजम 3698 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं. विराट को पीछे छोड़ने के लिए बाबर आजम को 340 रन की जरूरत है. न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर आजम के पास विराट के महारिकॉर्ड को तोड़ने का अच्छा मौका है.