वर्ल्ड कप जीत चुके क्रिकेटर को 2 बातों का पछतावा आज भी, एक का रोहित तो दूसरे का धोनी की टीम से कनेक्शन

एक खिलाड़ी जो एमएस धोनी से पहले भारत के लिए खेला और अब भी आईपीएल में धमाल मचा रहा है. जो भारत की वर्ल्ड कप विनिंग टीम का सदस्य रहा, उसकी जिंदगी में भी अफसोस के पल हैं. हम बात कर रहे हैं दिनेश कार्तिक की, जिन्होंने आज से 20 साल पहले अपना पहला वनडे मैच खेला था. दिनेश कार्तिक ने एक इंटरव्यू में माना कि उनकी जिंदगी में कम से कम दो चीजें ऐसी हुईं, जिसका पछतावा उन्हें आज भी है.

दिनेश कार्तिक ने रविचंद्रन अश्विन से उनके यूट्यूब चैनल पर पर लंबी बात की. कार्तिक ने इस दौरान खासकर मुंबई इंडियंस के इकोसिस्टम पर बात की. दिनेश कार्तिक मुंबई इंडियंस के लिए 2012 और 2013 के आईपीएल सीजन में खेल चुके हैं. दिनेश कार्तिक ने बताया कि मुंबई इंडियंस में रहते हुए खिलाड़ी को हर सुविधा दी जाती है. चाहे वह खेलने की हो, प्रैक्टिस की हो या ट्रैवलिंग की. मुंबई इंडियंस जिस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करती है, उसे हर तरह से सपोर्ट करती है.

दिनेश कार्तिक इसी बातचीत के दौरान कहते हैं, ‘यदि आप मुझसे जिंदगी में किसी पछतावे की बात करो तो मैं कहूंगा कि साल 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए रीटेन ना किया जाना वह पल था. इस बात का अफसोस आज भी है.’ बता दें कि डीके 2013 में मुंबई इंडियंस के साथ थे और इसी साल टीम ने खिताब भी जीता था. हालांकि, टूर्नामेंट के बाद उन्हें रीटेन नहीं किया गया.

दिनेश कार्तिक इसी बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि उन्हें एक और अफसोस आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए नहीं खेल पाने का रहेगा. बता दें कि दिनेश कार्तिक घरेलू क्रिकेट मे तमिलनाडु के लिए ही खेलते हैं. डीके नाम से पॉपुलर कार्तिक ने सितंबर 2004 में भारत के लिए पहला मैच खेला था. तब एमएस धोनी भी टीम इंडिया से नहीं खेले थे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *