मुंबई इंडियंस की टीम को इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में लगातार तीन हार के बाद पहली जीत नसीब हुई. रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए टीम को यह जीत मिली. इस मुकाबले में ओपनर पृथ्वी शॉ के लिए एक दमदार पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए. मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उनको डग आउट का रास्ता दिखाया और उनको मजबूर होकर जानी पड़ा.
रविवार 7 अप्रैल को वो हुआ जिसका मुंबई इंडियंस के फैंस टूर्नामेंट की शुरुआत से इंतजार कर रहे थे. उनकी टीम को आखिरकार तीन मैच में मिली हार के बाद पहली जीत का स्वाद चखने को मिला. चेन्नई सुपर किंग्स जैसी ताकतवर टीम को हराने वाली दिल्ली कैपिटल्स को हराकर हार्दिक पंड्या ने आईपीएल के नए सीजन में अपनी कप्तानी में पहली जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के 49 और ईशान किशन के 42 रन की अच्छी शुरुआत और रोमारियो शेफर्ड के आखिर में 10 बॉल पर बनाए 39 रन की बदलौत मुंबई ने 5 विकेट पर 234 रन का स्कोर खड़ा किया था.