बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इंडस्ट्री के सबसे महंगे और चहेते स्टार्स में से हैं. उन्होंने इंडस्ट्री को कई बड़ी और शानदार फिल्में दी हैं. इनमें दबंग, बजरंगी भाईजान से लेकर सुल्तान जैसी फिल्में भी हैं. सलमान खान भले ही 58 साल के हैं, लेकिन फैंस के बीच उनकी दीवानगी में कोई कमी नहीं आई है. आज भी फैंस सलमान खान को वैसे ही पसंद करते हैं जितना कि उनके यंग डेज में करते थे. जब भी भाईजान की किसी नई फिल्म का अनाउंसमेंट होता है, फैंस के बीच बज क्रिएट हो जाता है. अपने करियर में अब तक सलमान खान ने कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया है. कई को डेट भी किया, लेकिन इसके बाद भी सलमान अब तक सिंगल हैं.
इस बीच सलमान खान का एक अभिनेत्री के साथ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी भाईजान के फैंस के बीच खूब चर्चा है. इस वायरल वीडियो में सलमान खान अभिनेत्री के साथ एक ही मग में चाय/कॉफी पी रहे हैं और फिर भाईजान एक्ट्रेस के दुपट्टे से अपना सिर भी पोंछते दिखे. लेकिन, आपको जानकर हैरानी या निराशा हो सकती है कि ये एक्ट्रेस ना तो कैटरीना हैं, ना ही संगीता बिजलानी.
इस वीडियो में सलमान खान सोनम कपूर के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो 2015 में रिलीज हुई ‘प्रेम रतन धन पायो’ के प्रमोशन के दौरान की है. फिल्म में सलमान खान के साथ सोनम कपूर लीड रोल में नजर आई थीं. फिल्म दर्शकों के बीच खूब पसंद की गई थी. अब इसी फिल्म के प्रमोशनल इवेंट से सलमान खान का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सलमान खान और सोनम कपूर के साथ सूरज बड़जात्या भी नजर आ रहे हैं.