IPL 2024 से पहले फॉर्म में गुजरात टाइटंस का गेंदबाज, हैट्रिक से चूका, 4 विकेट लेकर मचाया कोहराम

आईपीएल 2024 (Indian Premier League) की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. कई प्लेयर्स ने इसके लिए प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. आईपीएल से पहले कई खिलाड़ी फॉर्म में लौट आए हैं. राशिद खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है. आयरलैंड के खिलाफ खेल रहे राशिद खान टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. राशिद खान का यह फॉर्म आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए कारगर साबित हो सकता है.

दरअसल, राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 4 विकेट लिए. भले ही वह हैट्रिक से चूक गए लेकिन उनकी गेंदबाजी कमाल की रही. राशिद ने इस दौरान कुल 4 विकेट लिए. सबसे पहला विकेट उन्होंने विकेटकीपर लॉर्कन टकर के रूप में लिया. इसके बाद राशिद ने हैरी टैक्टर, जॉर्ज टॉकरेल और मार्क अडायर का भी विकेट लिया. अफगानिस्तान ने यह मुकाबला 10 रन जीता.

राशिद खान ने अब तक आईपीएल में कुल 109 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 139 विकेट लिए हैं. साल 2022 में महंगी रकम देकर गुजरात ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था. जिसके बाद से ही वह टीम के लिए लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि वह इस सीजन कैसा परफॉर्म करते हैं.

गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वॉड: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नलकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, आर साई किशोर, राशिद खान, जोश लिटिल, मोहित शर्मा, स्पेंसन जॉनसन, शाहरुख खान, उमेश यादव, रॉबिन मिन्ज, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, अजमतुल्ला उमरजई, मानव सुत्तार

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *