पुणे से लगी बारामती लोकसभा सीट की चर्चा पूरे देश में है. यहां से एक तरफ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा मैदान में हैं तो दूसरी तरफ उनकी चचेरी बहन सुप्रिया सुले ताल ठोक कर रही हैं. पत्नी के लिए वोट मांग रहे उपमुख्यमंत्री अजित पवार की सभाओं में अच्छी खासी भीड़ जुट रही है. वहीं सांसद सुप्रिया सुले भी कड़ी मेहनत कर रही हैं. ननद-भौजाई की इस जंग में पवार परिवार भी बंट गया है. पार्थ पवार सुनेत्रा पवार के लिए प्रचार करते दिखे, जबकि विधायक रोहित पवार की बहन साई पवार और उनकी मां सुप्रिया सुले के लिए गांवों में संपर्क अभियान चला रही हैं. खुद वयोवृद्ध शरद पवार बेटी को जीत दिलाने के लिए जमीन पर उतर चुके हैं.
बारामती में प्रतिष्ठा की लड़ाई
पूरे देश का ध्यान बारामती लोकसभा क्षेत्र पर रहने वाला है. क्योंकि, उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बगावत के बाद पार्टी दो फाड़ हो गई. इसके बाद उन्होंने बारामती लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने इस सीट से अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को लोकसभा में उतारने की तैयारी कर ली है. इससे यह साफ हो गया है कि बारामती लोकसभा में सांसद सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार के बीच मुकाबला होगा.
प्रचार में कूदा पवार परिवार
अजित पवार ने किसी भी तरह बारामती सीट जीतने का प्लान बनाया है. इसके लिए वह निर्वाचन क्षेत्र में बैठकें आयोजित कर रहे हैं. सुनेत्रा पवार भी लोगों से मिलती नजर आ रही हैं. आज जय पवार बारामती में सुनेत्रा पवार के प्रचार के लिए मैदान में दिखे तो वहीं इंदापुर तालुका में सुप्रिया सुले का प्रचार विधायक रोहित पवार की मां और बहन ने किया. सुप्रिया सुले के प्रचार में सुनंदा पवार और बहन साई पवार सक्रिय नजर आईं. सोनाई डेयरी ग्रुप के प्रवीण माने भी सुप्रिया सुले के लिए जमीन पर उतरे.
उपमुख्यमंत्री अजित पवार को चुनौती देकर प्रचार अभियान शुरू करने के बाद शरद पवार भी मैदान में उतर गए हैं. उन्होंने बारामती में सभाएं भी शुरू कर दी हैं. बारामती स्थित पवार गुट के कार्यालय में जाकर वे अपनी प्रचार रणनीति बना रहे हैं. इस चुनाव में अजित पवार बनाम पवार परिवार देखने को मिल रहा है.