इंग्लैंड को हाल में खत्म हुई भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज ने इंग्लैंड के बैजबॉल अप्रोच की पोल भी खोल कर रख दी. सीरीज हार के बाद ब्रैंडन मैकुलम और नासिर हुसैन जैसे दिग्गज भी टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं. श्रृंखला में 700 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने भी सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी है.
जेम्स एंडरसन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लिखा,” इस सीरीज का अंत हमारे लिए बहुत कठिन था. भारत की टीम इस बार बेहतर थी. हमने आखिरी दो महीने में अपना पूरा जोर लगाया. इस टीम का हिस्सा होने पर मुझे खूब प्यार मिला. कोशिश रहेगी कि हम अपने आप को इंप्रूव करें. सपोर्ट के लिए आप सभी का शुक्रिया खास कर जिन्होंने ट्रेवलिंग की. अब गर्मियों में मिलेंगे.”
बता दें कि इंग्लैंड की टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सिर्फ पहला यानी 1 टेस्ट मैच ही जीत सकी. वहीं, भारतीय टीम ने बचे हुए सभी 4 मुकाबले जीते. जेम्स एंडरसन ने इसी सीरीज में अपने 700 टेस्ट विकेट पूरे किए थे. आखिरी मुकाबले में उन्होंने कुलदीप यादव को आउट करने के साथ ही एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया जिसे इससे पहले कोई तेज गेंदबाज नहीं बना पाया था. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए थे.
टेस्ट में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं लेकिन जल्दी ही दूसरा स्थान हासिल कर सकते हैं. टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज हैं. 800 विकेट लेकर वह पहले स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न 708 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं. यानी 8 विकेट लेते ही एंडरसन शेन वार्न की बराबरी कर लेंगे और 9 विकेट लेने के साथ ही उनका रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे.