IND vs ENG: बैजबॉल… बत्ती गुल, इंग्लैंड ने तीसरे दिन ही टेके घुटने, वीरेंद्र सहवाग ने यूं लिए मजे

बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत दौरे पर बैजबॉल रणनीति के साथ टेस्ट सीरीज खेलने आई थी लेकिन रोहित शर्मा एंड कंपनी ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया. सीरीज का पहला टेस्ट इंग्लैंड ने बैजबॉल अंदाज में जीता लेकिन आखिरी के 4 टेस्ट में वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और सीरीज 1-4 से गंवा बैठे. धर्मशाला में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने तीसरे दिन ही आत्म समर्पण कर दिया. इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज में इस हालत को देखकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी मजे लेने से पीछे नहीं रहे. वीरू ने सोशल मीडिया पर एक इंग्लैंड के मजे लिए हैं.

वीरंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ट्वीट किया, ‘ बैजबॉल, बत्ती गुल. इंग्लैंड के पास बराबरी करने लायक खेल नहीं था. खासकर दूसरे टेस्ट मैच के बाद तो उसे समझ ही नहीं रहा था. कप्तान के बुरी तरह असफल होने से उनकी मुसीबतें और बढ़ गईं और ऐसा लग रहा था जैसे वे भ्रम में जी रहे हैं. बैजबॉल को लेकर जो टीम की शैली होनी चाहिए थी, उसका टीम में अभाव दिखा.’

‘बैजबॉल’ शैली पर लगा प्रश्न चिन्ह
रविचंद्रन अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट मैच में पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया जिससे भारत ने इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन ही पारी और 64 रन से करारी शिकस्त देकर उसकी आक्रामक अंदाज ने खेलने की ‘बैजबॉल’ शैली पर भी प्रश्न चिन्ह लगा दिया. भारत ने इस तरह से पांच मैच की सीरीज 4-1 से जीती. यह ‘बैजबॉल’ शैली अपनाने के बाद इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार है.

इंग्लैंड की दूसरी पारी 195 पर सिमटी
इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन पर आउट हो गई थी जिसके जवाब में भारत ने 477 रन बनाकर 259 रन की बढ़त हासिल की. इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन दूसरे सत्र में ही 195 रन पर सिमट गई. उसके अधिकतर बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना शॉट खेल कर अपने विकेट इनाम में दिए. पहली पारी में चार विकेट लेने वाले अश्विन ने दूसरी पारी में 77 रन देकर पांच विकेट लिए. इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने सर्वाधिक 84 रन बनाए.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *