टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी जड़ने के बावजूद अगले ही मैच से करुण नायर को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था. इतना ही नहीं उन्होंने कर्नाटक की टीम को छोड़कर विदर्भ का दामन थामा. आज वही विदर्भ की टीम रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंच चुकी है. विदर्भ को फाइनल का टिकट कटाने में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर की अहम भूमिका रही जिन्होंने बल्ले से इस सीजन मानो आग लगा दी हो. करुण मौजूदा रणजी सीजन में विदर्भ की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विदर्भ ने सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश को हराया वहीं 41 बार की चैंपियन मुंबई ने तमिलनाडु को हराकर रिकॉर्ड 48वीं बार खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया.
32 वर्षीय करुण नायर (Karun Nair) ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश (Vidarbha vs Madhya Pradesh) के खिलाफ पहली पारी में 63 रन बनाए जबकि दूसरी पारी 38 रन बनाकर आउट हुए. विदर्भ ने इस मुकाबले को 62 रन से अपने नाम किया. करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी 2024 में 9 मैचों में 616 रन बनाए हैं जिसमें दो सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी शामिल हैं. 129 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा है जबकि 41 की औसत से वह रन कूट रहे हैं. नायर रणजी के इस सीजन में 85 चौके और एक छक्का जड़ चुके हैं.
करुण नायर ने कर्नाटक ओर से 11 सेंचुरी लगाई है
करुण नायर ने पिछले साल कर्नाटक का साथ छोड़कर विदर्भ का दामन थामा था. कर्नाटक की कप्तानी कर चुके नायर ने अपने स्टेट के लिए 11 शतक और 16 अर्धशतक जड़ चुके थे. कनार्टक की ओर से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में उनका बेस्ट स्कोर 328 रन का रहा जो उन्होंने 2014-15 में रणजी ट्रॉफी फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ बनाए थे. इसका फायदा नायर को नेशनल टीम में शामिल होने को मिला. अगले ही साल वह भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने में सफल रहे. वह टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय हैं.
करुण नायर का इंटरनेशनल करियर
करुण नायर ने 6 टेस्ट और 2 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंन अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2017 में धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. वह वनडे इंटरनेशनल में आखिरी बारी जून 2016 में दिखे. टेस्ट मैचों में नायर के नाम एक तिहरा शतक के साथ 374 रन हैं जबकि वनडे में वह 46 रन बना सके.