धर्मगुरु दलाई लामा की शरण में इंग्लैंड के खिलाड़ी, हसीन वादियों में टीम इंडिया से दो-दो हाथ करने को तैयार

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच गुरुवार (7 मार्च) से धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों ने तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से उनके मैक्लोडगंज स्थित आवास पर मुलाकात की. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शांति के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता दलाई लामा के साथ टीम के सदस्यों की एक तस्वीर पोस्ट की. इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर लगातार चौथा टेस्ट हारने का खतरा है. वहीं टीम इंडिया धर्मशाला टेस्ट मैच जीतकर 112 साल बाद इतिहास दोहराने की ओर देख रही है.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर कहा, ‘माननीय दलाई लामा (Dalai Lama) से मिलना एक अविश्वसनीय सम्मान है. इंग्लैंड के खिलाड़ी और प्रबंधन धर्मशाला के मैकलोडगंज में उनसे उनके आवास पर मिले.’ टीम के सदस्यों में जैक क्रॉउली, टॉम हार्टले, डैन लॉरेंस, ओली पोप, गस एटकिंसन और सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक. गुरुवार से धर्मशाला में शुरू हो रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले इंग्लैंड पांच मैच की सीरीज में 1-3 से पीछे है.

ओली रॉबिन्सन की जगह मार्क वुड प्लेइंग इलेवन में
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की अगुआई वाली टीम ने अंतिम टेस्ट की एकादश में तेज गेंदबाज मार्क वुड को ओली रॉबिन्सन की जगह शामिल किया है. वुड को रांची टेस्ट मैच में आराम दिया गया था. उनकी जगह ओली रॉबिन्सन को मौका मिला था जो गेंदबाजी में असरहीन रहे वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने जरूर कुछ योगदान दिया.

टीम इंडिया 112 साल पुराना इतिहास दोहराने के करीब
भारतीय टीम यदि धर्मशाला टेस्ट में जीत दर्ज करने में सफल रही तो, 112 साल पुराना इतिहास दोहराया जाएगा. तब इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच हारकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 4 टेस्ट मैच जीते थे. टीम इंडिया अब 112 साल बाद इस करिश्मे के नजदीक खड़ी है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अभी तक 3 टीमें ऐसी हैं जिन्होंने सीरीज का पहला टेस्ट गंवाने के बाद आखिरी के 4 टेस्ट मैच जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम किया है. इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भी यह कारनामा कर चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने 1897/98 और 1901/02 में यह उपलब्धि हासिल की थी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *