शहबाज शरीफ ने गाजा और कश्मीर की स्थिति पर दुनिया से चुप्पी तोड़ने का आह्वान किया. उन्होंने जोर देकर कहा, ‘आइए हम सब एक साथ आएं… और नेशनल असेंबली को कश्मीरियों और फिलिस्तीनियों की आजादी के लिए एक प्रस्ताव पारित करना चाहिए.’ प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने के बाद अपने पहले संबोधन के दौरान शहबाज शरीफ ने भारत, अफगानिस्तान के साथ संबंधों का कोई जिक्र नहीं किया, जबकि उन्होंने कश्मीर का जमकर जिक्र किया.
दरअसल, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) अध्यक्ष शहबाज शरीफ को रविवार को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुन लिया गया. पीएम चुने जाने के बाद शहबाज शरीफ ने नेशनल असेंबली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर कश्मीर को लेकर राग अलापा. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने पड़ोसियों सहित सभी प्रमुख देशों के साथ संबंध सुधारने का वादा किया.