भारत ने चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. इस तरह भारत ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है. अब भारतीय टीम 3-1 से आगे चल रही है. भारत को यह मैच जिताने में इन 5 खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा. 5 खिलाड़ी इस मैच में भारत की जीत के हीरो रहे.
चौथे टेस्ट में सबसे ज्यादा प्रभावित ध्रुव जुरेल ने किया. भारतीय टीम पहली इनिंग में जब रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी और इंग्लैंड की टीम बड़ी बढ़त लेने की तरफ बढ़ रही थी तो ध्रुव जुरेल ने अपना दम दिखाया.
कुलदीप यादव के साथ 76 रन की साझेदारी करते हुए जुरेल ने भारत के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया. जुरेल ने 90 रन की पारी खेली थी. दूसरी इनिंग में भी उन्होंने महत्वपूर्ण 39 रन बनाए.
रोहित शर्मा का बल्ला भले ही पहली इनिंग में नहीं चला था. लेकिन दूसरी इनिंग में उन्होंने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. रोहित ने 81 गेंदों में कुल 55 रन की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान रोहित ने 5 चौके और 1 छक्का लगाया. बेहतर स्टार्ट मिलने के कारण भारत इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में चेज करते हुए जीत दर्ज करने में कामयाब रहा.
कुलदीप यादव ने दूसरी पारी में 4 सफलता हासिल की जिसमें सभी अहम विकेट थे. कप्तान बेन स्टोक्स और फिफ्टी जमाने वाले जैक क्राउले को उन्होंने बोल्ड करके वापस जाने पर मजबूर किया. टॉम हार्टली और ओली रॉबिनसन का शिकार भी कुलदीप यादव ने ही किया. कुलदीप अब तक इस सीरीज में 8 विकेट चटका चुके हैं.
शुभमन गिल ने दूसरी इनिंग में भारत के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 124 गेंदों में कुल 52 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान गिल ने 2 छक्के भी लगाए. पहली इनिंग में गिल ने 38 रन बनाए थे.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा. अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच में कुल 6 विकेट लिए. 5 विकेट उन्होंने दूसरी इनिंग में लिए और इंग्लैंड की बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस कर दिया.