‘मिर्जापुर’ की मार-धाड़ नहीं, इस वेब सीरीज के रोमांस ने ‘12वीं फेल’ एक्टर को बनाया था स्टार, imdb रेटिंग भी है कमाल

विक्रांत मैसी के करियर की बात होते ही सबसे पहले उनकी वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का जिक्र होता है. अमेजन प्राइम की इस लोकप्रिय वेब सीरीज में विक्रांत मैसी ने ‘बबलू भैया’ का किरदार निभाया था, जिसे खूब लोकप्रियता मिली थी. इस वेब सीरीज में विक्रांत मैसी सपोर्टिंग रोल में दिखे थे.

‘मिर्जापुर’ की मार-धाड़ विक्रांत मैसी को जो पहचान नहीं दिला पाई, वो पहचान उन्हें ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ से मिली थी. इस सीरीज में उनके साथ एक्ट्रेस हरलीन सेठी ने लीड रोल निभाया था. ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ में हरलीन सेठी संग विक्रांत मैसी की जबरदस्त केमिस्ट्री ने दर्शकों पर ऐसा असर किया कि ये सीरीज सुपरहिट हो गई थी.

ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ में रोमांटिक हीरो के रोल से विक्रांत ने सबका मन मोह लिया था. उन्होंने पर्दे पर एक ऐसा किरदार निभाया था जिसे देखते हुए आंखें भीग जाना तय है.

हरलीन सेठी और विक्रांत मैसी की इस वेब सीरीज की imdb रेटिंग कमाल की है. ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ को imdb पर 8.6 रेटिंग मिली है. भावनात्मक उतार-चढ़ाव से भरी इस वेब सीरीज की कहानी परत दर परत खुलती है जो दर्शकों को पूरे टाइम सीट से बांधे रखती है.

विक्रांत मैसी इस सीरीज में ‘वीर’ का किरदार निभाते हैं और हरलीन सेठी ‘समीरा’ के रोल में नजर आती हैं. इत्तेफाक से दो अजनबियों की मुलाकात होती है और फिर बात धीरे-धीरे प्यार तक जा पहुंचती है, लेकिन इन दोनों का प्यार नार्मल या आसान बिल्कुल भी नहीं होता है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *