आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. यानी आज से ठीक एक महीने बाद आईपीएल का पहला मुकबला खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकबला इसके दो दिन बाद यानी 24 मार्च को खेलेगी. रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या इस टीम के कप्तान होंगे. खासबात यह है कि हार्दिक अपनी ही ‘फेवरेट फ्रेंचाइजी’ यानी पुरानी टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ शुरुआती मैच खेलेगी. गुजरात टीम की अगुवाई शुभमन गिल करेंगे. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच रात साढ़े सात बजे शुरू होगा.
अबतक केवल पहले 21 मैचों का आईपीएल शेड्यूल जारी किया गया है. इन 21 मैचों के दौरान मुंबई इंडियंस कुल चार मैच खेलेगी. हार्दिक पंड्या की टीम 27 मार्च को सनराजइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरेगी. यह मैच में शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा. शुरुआती दो मैच विरोधी टीम के घर में खेलने के बाद मुंबई इंडियंस अपने आईपीएल शेड्यूल के तहत बाकी दो मैच अपने घर यानी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी. एक अप्रैल को शाम साढ़े सात बजे से मुंबई इंडियंस का मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होगा. सात अप्रैल का मैच मुंबई की टीम दोपहर साढ़े 3 बजे से खेलेगी. यह मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला जाएगा.
आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है. मोहम्मद शमी चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. शमी इस समय एड़ी की चोट से जूझ रहे हैं. इससे उबरने के लिए उन्हें सर्जरी की जरूरत है. आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए वो अपनी फिटनेस को लेकर काफी चिंतित हैं। माना जा रहा है कि वो सर्जरी के लिए ब्रिटेन जा सकते हैं.