रकुल प्रीत सिंह की शादी का वीडियो वायरल, जमकर थिरके शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा, लोग बोले- ‘मास्क हटाने से…’

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के मैरिज सेरेमनी में कपल के करीबी दोस्त और रिश्तेदार पहुंचे हुए हैं. शादी समारोह का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर छाया हुआ है, जिसमें स्टेज पर शिल्पा शेट्टी और करण कुंद्रा पंजाबी गाने पर शानदार डांस कर रहे हैं. वीडियो देखकर पता चलता है कि कपल ने डांस की काफी प्रैक्टिस की थी. वे किसी पेशेवर डांसरों की तरह थिरक रहे हैं.

वीडियो को स्टार फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जिस पर एक घंटे के अंदर सात हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. हालांकि, यहां भी तमाम लोग उन्हें ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे हैं. एक यूजर कह रहा है, ‘मास्क हटाने से कैरेक्टर सुधर नहीं जाएगा.’ दूसरा यूजर कहता है, ‘अच्छा हुआ कि राज कुंद्रा स्टेज पर हैं.’

रकुल और जैकी की शादी में शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा के अलावा आयुष्मान खुराना, वरुण धवन, अर्जुन कपूर सहित कई सितारे पहुंचे हुए हैं. कपल को योजना के अनुसार दोपहर 3.30 बजे सात फेरे लेने थे. वे जल्द ही मीडिया के सामने आकर पोज देंगे और अपनी शादी की पहली तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ साझा करेंगे, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. काम की बात करें, तो एक्ट्रेस कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ में नजर आएंगी, जबकि जैकी भगनानी बतौर फिल्म निर्माता ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से उम्मीदें लगाए बैठे हैं, जो ईद 2024 पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *