ओपनर बेन डकेट के नाबाद शतक के दम पर इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपना पलड़ा भारी रखा. डकेट ने ‘बैजबॉल’ के फॉर्मूल से बल्लेबाजी की और 88 गेंदों पर शतक ठोक दिए. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को खूब छकाया. भारतीय गेंदबाज उनका विकेट लेने में असफल रहे. दूसरे दिन जहां बेन डकेट का शतक आकर्षण का केंद्र रहा वहीं भारत की ओर से आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट भी पूरे कर लिए. अश्विन टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय हैं. इससे पहले भारत की ओर से दिग्गज अनिल कुंबले 500 का आंकड़ा पार कर चुके हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 207 रन बना लिए हैं. हालांकि अभी भी वह भारत की पहली पारी में बनाए गए रन से 238 रन पीछे है.
बेन डकेट (Ben Duckett) 118 गेंद में 21 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 133 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने जैक क्राउली (15) के साथ पहले विकेट के लिए 89 और ओली पोप (39 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की. स्टंप के समय जो रूट नौ रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे. भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए. इंग्लैंड के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि उसने अब तक 35 ओवर में 32 बाउंड्री लगाई हैं जिसमें 29 चौके और तीन छक्के शामिल हैं.
डेब्यूटेंट ध्रुव जुरेल ने 46 रन बनाए
भारत ने डेब्यू कर रहे ध्रुव जुरेल (46 रन) और अश्विन ( 37 रन) के बीच आठवें विकेट की 77 रन की साझेदारी से पहली पारी में 445 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा (131) और रविंद्र जडेजा (112) ने कल शतक जड़े थे. जसप्रीत बुमराह (26 रन) और मोहम्मद सिराज (नाबाद 03) ने अंतिम विकेट के लिए 30 महत्वपूर्ण रन जोड़े. डकेट ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 19 चौकों की मदद से सिर्फ 88 गेंद में अपना तीसरा शतक पूरा किया.
अश्विन ने क्राउली को बनाया 500वां शिकार
इससे पहले अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के बाद 500 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने. अश्विन को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए सिर्फ एक विकेट की दरकार थी. क्राउली उनकी गेंद को स्वीप करने के प्रयास में हवा में उछाल गए और शॉर्ट फाइन लेग पर रजत पाटीदार ने आसान कैच लपका. डकेट ने इंग्लैंड को तूफानी शुरुआत दिलाई. उन्होंने बुमराह पर पारी का पहला चौका जड़ने के बाद इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में दो और चौके मारे. डकेट ने कुलदीप यादव का स्वागत दो चौकों के साथ किया और फिर सिर्फ 39 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. अश्विन ने अपने दूसरे ही ओवर में क्राउली को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई.
डकेट ने 88 गेंदों पर जड़ा शतक
डकेट को इसके बाद पोप के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला. पोप ने कुलदीप पर छक्का जड़ा जबकि डकेट ने अश्विन की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा. डकेट ने सिराज पर लगातार दो चौकों के साथ 88 गेंद में शतक पूरा किया. वह हालांकि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज की ओर से 86 गेंद में सबसे तेज शतक के क्राउली के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए. सिराज ने पोप को एलबीडब्ल्यू करके इस साझेदारी को तोड़ा. फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर फैसला भारत के पक्ष में गया. इससे पहले बल्लेबाजों के पिच के बीच में दौड़ने के लिए भारत पर 5 रन का जुर्माना लगाया गया जिससे इंग्लैंड ने पारी की शुरुआत बिना विकेट खोए पांच रन से की.