दिल्ली-NCR में कोहरे का करारा प्रहार, पंजाब-हरियाणा में बढ़ा प्रकोप, इन राज्यों में जाना चाहते हैं तो पढ़ लें ये खबर

दिल्ली-NCR और इसके पड़ोसी इलाकों में मंगलवार की सुबह ठंडी रही और घना कोहरा छाया रहा. क्योंकि शीतलहर ने उत्तर भारत पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. राजधानी दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो गई शहर में न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा रहेगा. मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम कोहरा और चंडीगढ़, बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में आज हल्का कोहरा रहेगा.

सुबह 5.30 बजे के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली और उसके पड़ोसी इलाकों में दृश्यता 500 मीटर या उससे कम दर्ज की गई, दिल्ली के पालम में 100 मीटर और सफदरजंग में 200 मीटर दर्ज की गई. गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ हाईवे पर दृश्यता 200 से 300 मीटर तक कम थी. यात्रियों को सावधान करने के लिए राजमार्ग पर विभिन्न बिंदुओं पर कोहरे की चेतावनी प्रदर्शित की गई थी. पंजाब के अमृतसर और पटियाला में तो दृश्यता शून्य दर्ज की गई. वहीं, हरियाणा के अंबाला में विजिबिलिटी शून्य हो गई.

वहीं मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने अपने बयान में कहा कि ’26 से 28 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में और 26 और 27 तारीख को राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है.’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *