निशाने पर 5 बड़े रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका में कोहली बना सकते हैं विश्व कीर्तिमान, अश्विन की हो सकती है 500 के क्लब में एंट्री

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय खिलाड़ी 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. टीम इंडिया अभी तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम सीरीज जीतकर इतिहास कायम कर सकती है. विराट कोहली भी इस सीरीज में विश्व कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं वहीं अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन के पास भी 500 के स्पेशल क्लब में शामिल होने का मौका है.

टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद इस सीरीज के जरिए वापसी कर रहे हैं. रोहित साउथ अफ्रीका (IND vs SA) में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन सकते हैं. इससे पहले भारत ने साउथ अफ्रीका में 8 टेस्ट सीरीज खेली है जहां उसे 7 में हार मिली है जबकि एक टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही. रोहित पहली बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में टीम की अगुआई कर रहे हैं.

रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2 छक्के जड़ते ही एमएस धोनी (MS Dhoni) के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. हिटमैन के नाम से फेमस रोहित ने 88 टेस्ट पारियों में अभी तक 77 छक्के लगाए हैं. धोनी के नाम 78 छक्के दर्ज हैं. रोहित दिग्गज क्रिकेटर धोनी को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक सिक्स जड़ने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे. इस लिस्ट में दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) 90 छक्कों के साथ पहले नंबर पर हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *