रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार (26 दिसंबर) से साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भिड़ेगी. 2 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. इस सीरीज के जरिए भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और पेसर जसप्रीत बुमराह वापसी कर रहे हैं जिन्हें वनडे विश्व कप के बाद ब्रेक दिया गया था. इस टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश की संभावना जताई गई है. सेंचुरियन में मंगलवार को 90 प्रतिश बारिश का अनुमान है. बारिश की वजह से सोमवार को भारतीय टीम का प्रैक्टिस सेशन रद्द हो गया.
मौसम वेबसाइट एक्यू वेदर के मुताबिक, भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मंगलवार को सेंचुरियन में आसमान में बादलों का जमावड़ा रहेगा. तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मैच वाले दिन गरज के साथ 90 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. दूसरे दिन भी सेंचुरियन में बारिश की संभावना है. ऐसे में शुरुआती दो दिन का खेल बारिश में धुल सकता है.
शुरुआती दो दिन बारिश के आसार
शुरुआती दो दिन यदि बारिश होती है तो फिर तेज गेंदबाज यहां अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा सकते हैं. बल्लेबाजों के लिए खेलना मुश्किल हो सकता है. स्थानीय पिच क्यूरेटर ब्रायन ब्लॉय का कहना है कि शुरुआती दो दिन तापमान कम रहेगा और बारिश की भी संभावना है. भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें बॉक्सिंग डे के मौके पर टेस्ट मैच में आमने सामने होंगी. टीम इंडिया के लिए यह सीरीज बेहद अहम है. भारतीय टीम ने अभी तक साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है.
रोहित की कप्तानी में इतिहास रचने का मौका
भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास कायम कर सकती है. टीम इंडिया ने अभी तक जितने भी साउथ अफ्रीका के दौरे किए हैं सभी में उसे टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी है. हालांकि एक बार एमएस धोनी की अगुआई में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में जाकर मेजबानों से टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रही थी. पहले टेस्ट मैच में टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे होगा वहीं मुकाबले में पहली गेंद दोपहर 1:30 बजे फेंकी जाएगी