रणबीर कपूर और बॉबी देओल की शानदार परफॉर्मेंस वाली फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रखा है. रिलीज के बाद से ही फिल्म लगातार धमाकेदार कलेक्शन भी कर रही है. संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी इस बड़ी हिट में पहले परिणीति चोपड़ा नजर आने वाली थीं. लेकिन बाद में गीतांजलि का किरदार रश्मिका की झोली मे आया. अब डायरेक्टर ने परिणीति के इस फिल्म से बाहर होने की वजह का खुलासा किया है.
रणबीर कपूर फिल्म ‘एनिमल’ रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में छाई हुई है. फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना भी अहम भूमिका में नजर आ रही है. इस फिल्म में पहले परिणीति चोपड़ा को कास्ट किया गया था. लेकिन बाद में रणबीर के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आईं. अब फिल्म के डायरेक्टर ने एक्ट्रेस के फिल्म से बाहर होने की वजह का खुलासा किया है.
पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित ‘एनिमल’ दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है. फिल्म में रश्मिका ने गीतांजलि का किरदार निभाकर लोगों को हैरान कर दिया है. वही फिल्म में तृप्ति डिमरी ने भी अपने छोटे से रोल से खूब वाहवाही लूटी है. इस फिल्म में पहले बतौर लीड परिणीति चोपड़ा को साइन किया गया था. लेकिन उनके हाथ से ये फिल्म निकल गई आखिर क्या वजह थी आइए जानते हैं.
बहुत कम लोग जानते है कि इस फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की पहली पसंद परिणीति चोपड़ा थीं. अब उन्होंने इसके पीछे के कारण का खुलासा किया है कि आखिर उन्हें फिल्म से बाहर क्यों किया गया. ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है और अपनी रिलीज के बाद से ही ये लोगों के बीच चर्चा में बनी हुई है.