संसद सुरक्षा चूक मामले में एक और बड़ा खुलासा, दिल्ली पुलिस ने 2 और संदिग्धों पर टिकाई निगाह

संसद भवन में सुरक्षा चूक (Parliament Security Breach) के मामले से जुड़े दो और संदिग्धों के नाम अब सामने आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक लोकसभा में स्मोक क्रैकर के साथ कूदने के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल की जांच में इन दो और संदिग्धों के नाम सामने आए हैं. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने कर्नाटक के बागलकोट शहर से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से भी पूछताछ की है ,जो मनोरंजन का दोस्त बताया जा रहा है. इस शख्स का नाम साई कृष्ण बताया जा रहा है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के जालौन के अतुल कुलश्रेष्ठ नाम के शख्स से भी पुलिस ने पूछताछ की है. अतुल कुलश्रेष्ठ की उम्र करीब 50 साल है और यह एक बेरोजगार है.

इससे पहले दिल्ली पुलिस की एक टीम संसद सुरक्षा चूक मामले में गिरफ्तार मुख्य साजिशकर्ता ललित झा के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए मंगलवार को कोलकाता के एक फ्लैट पर पहुंची थी. पुलिस की टीम गिरीश पार्क पुलिस थाने से कोलकाता पुलिस की एक टीम के साथ रवीन्द्र सारणी स्थित फ्लैट पर गई और पूरी जगह की जांच की तथा मकान मालिक से बात की. दिल्ली पुलिस इको पार्क थाने की पुलिस के साथ बागुइहाटी स्थित एक फ्लैट में भी गई और वहां अपनी जांच की. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि संसद सुरक्षा चूक की घटना से तीन दिन पहले भी झा का परिवार बागुइहाटी फ्लैट में रह रहा था. दिल्ली पुलिस की टीम ने वहां स्थानीय लोगों से बात की.

कोलकाता पुलिस के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की टीम शहर के डलहौजी इलाके में स्थित बीएसएनएल कार्यालय भी गई थी. एक सूत्र ने बताया कि दिल्ली पुलिस की तीन सदस्यीय विशेष टीम कोलकाता शहर में उन विभिन्न स्थानों पर गई, जहां झा अपने प्रवास के दौरान रुका था. वहीं दिल्ली पुलिस की एक टीम संसद की सुरक्षा में चूक की घटना में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों में से एक आरोपी अमोल शिंदे के महाराष्ट्र के लातूर में स्थित गांव में भी जांच के लिए गई थी.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की टीम रविवार दोपहर करीब दो बजे चाकुर तहसील स्थित गांव पहुंची और शिंदे के पिता धनराज और मां केसरबाई से बात की थी. परिवार ने बताया कि वे शिंदे की एक टी-शर्ट ले गए हैं, जिस पर महान क्रांतिकारी भगत सिंह की तस्वीर थी. इसके अलावा पुलिसकर्मी शिंदे द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्राप्त प्रमाण पत्र भी अपने साथ ले गए.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *