बिग बॉस 17 हाउस में आयशा खान की एंट्री के बाद से कोहराम मचा है. आयशा की एंट्री के साथ ही घर का माहौल गर्म होगया है. खासकर मुनव्वर फारुकी के गेम के लिए आयशा की एंट्री ने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. आयशा का आरोप है कि मुनव्वर उनके साथ तब थे, जब वह किसी और लड़की के साथ भी रिलेशनशिप में थे. आयशा के आरोपों के बाद साफ-सुथरी छवि से आगे बढ़ रहे मुनव्वर का गेम खतरे में पड़ता दिखाई दे रहा है. अब मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला सितांशी ने भी स्टैंड अप कॉमेडियन को लेकर कुछ बड़े खुलासे किए हैं. सोमवार को नाजिला ने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान आयशा खान के दावों पर रिएक्शन दिया और खुलकर इस पर बात भी की.
आयशा ने हाल ही में बिग बॉस हाउस में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है और दावा किया कि मुनव्वर उनके साथ डबल-डेटिंग कर रहे थे. आयशा के मुनव्वर पर डबल डेटिंग के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए, नाजिला ने कहा कि उन्हें मुनव्वर के साथ आयशा के रिश्ते का नहीं पता था. नाजिला ने आगे स्पष्ट किया कि वह अब स्टैंड-अप कॉमेडियन के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि आयशा ही नहीं “कई अन्य लड़कियों” के साथ मिलकर उन्हें धोखा दे रहे थे.
नाजिला ने कहा- ‘मुझे नहीं पता था कि मुनव्वर और आयशा साथ हैं. मुझे एक बिलकुल अलग कहानी बताई गई थी और मुझे विश्वास दिलाया गया कि उनकी जिंदगी में मैं अकेली लड़की हूं. मुझे विश्वास दिलाया कि मैं अकेली लड़की हूं, जिससे वह प्यार करता है, लेकिन मैं गलत थी. वह और भी कई अन्य लड़कियों के साथ थे, जिनके बारे में मैं अभी बात नहीं करना चाहती.’
नाजिला ने आगे कहा- ‘अगर सिर्फ आयशा अकेली लड़की होतीं, तो मैं फिर भी माफी के बारे में सोच सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं है. काश लोग जान सकते कि कैमरे के पीछे क्या चल रहा है. मैं चाहती हूं कि लोग ध्यान देना बंद कर दें. आज का एपिसोड देखने के बाद मेरा मुनव्वर से कोई लेना-देना नहीं है.’ यानी लाइव सेशन के दौरान ही नाजिला ने मुनव्वर के साथ अपने ब्रेकअप का भी ऐलान कर दिया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अब वह मुनव्वर के बारे में कोई बात नहीं करना चाहतीं.