कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ ने मनाई 5वीं एनिवर्सरी, एक्टर ने पत्नी पर खूब लुटाया प्यार

कपिल शर्मा अक्सर ‘द कपिल शर्मा शो’ और ‘कॉमेडी सर्कस विद कपिल’ में अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी का हमेशा मजाक उड़ाते नजर आते हैं, लेकिन रियल लाइफ में ये कॉमेडियन और एक्टर काफी रोमांटिक मिजाज के हैं. ‘द कपिल शर्मा शो’ से ऑडियंस के दिलों में बसने वाले इस कॉमेडियन की शादी को आज पांच साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर उन्होंने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ संग एक रोमांटिक फोटो शेयर कर उनपर खूब प्यार लुटाया है.

कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी संग एक फोटो शेयर कर रोमांटिक पोस्ट भी लिखा है. वह लिखते हैं, ‘5 साल कब निकल गए पता ही नहीं चला. ऐसा लगता है जैसे अभी 50 साल पहले की बात है, हैप्पी एनिवर्सरी मिसेज शर्मा, लव यू हमेशा’. उनके इस क्यूट पोस्ट पर इंडस्ट्री के उनके कई दोस्तों ने ढेर सारे कमेंट कर उन्हें बधाईयां दी हैं.

कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ 12 दिसबंर, 2018 को शादी के बंधन में बंधे थे. इस कपल ने दो धर्मों के रीति-रिवाज से शादी की थी. पहले इस कपल ने सिख रीति-रिवाज से फेरे लिए और फिर बाद में वह हिंदू रिवाज से शादी के बंधन में बंधे. कपल की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.

शादी के कुछ समय बाद ही इस कपल ने अपनी पहली संतान का स्वागत किया था. उनके घर एक नन्हीं सी परी का जन्म हुआ था जिसका नाम उन्होंने अनायरा रखा है. कपिल शर्मा और गिन्नी अब एक बेटे के माता-पिता भी बन चुके हैं. उनके बेटे का नाम त्रिशान है. कपिल अक्सर अपने बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते रहते हैं.

बता दें, कपिल शर्मा भले ही ऑनस्क्रीन हर एक्ट्रेस के साथ फ्लर्ट और रोमांस करते नजर आते हैं, लेकिन रियल लाइफ में ये एक्टर बिल्कुल फैमिली मैन हैं. वह कई बार अपने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि वह अपने फ्री टाइम में सिर्फ अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *