इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास के बीच जंग को अब 2 महीने से ज्यादा का समय हो गया है. इस युद्ध में अब तक 18 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि इजरायल द्वारा अपने लक्ष्य हासिल करने के बाद गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध समाप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्तरी गाजा पट्टी में हमास की जबालिया और शेजैया बटालियन नष्ट होने की कगार पर है.
द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गैलेंट ने कहा ‘युद्ध तब समाप्त हो जाएगा जब उसके लक्ष्य प्राप्त हो जाएंगे. मैं अमेरिका द्वारा पूछे और कहे गए हर बात को ध्यान में रखता हूं और कैबिनेट के सभी सदस्यों के साथ इस बात को गंभीरता से लेता हूं कि अमेरिका क्या कर रहा है.’
उन्होंने आगे कहा ‘हम अमेरिकियों को हमारी मदद करने का एक तरीका ढूंढेंगे.’ हमास के साथ संभावित नए बंधक सौदे के बारे में पूछे जाने पर गैलेंट ने कहा कि उनका मानना है कि अगर इजरायल सैन्य दबाव बढ़ाता है तो बंधक सौदों के लिए और अधिक प्रस्ताव होंगे. उन्होंने कहा ‘मेरा मानना है कि अगर हम सैन्य दबाव बढ़ाएंगे तो और बंधक सौदों के प्रस्ताव आएंगे और अगर प्रस्ताव आएंगे तो हम उन पर विचार करेंगे.’
बर्बादी के कगार पर हमास की अजेय बटालियन
उन्होंने आगे कहा ‘हमने जबालिया और शेजैया में हमास के आखिरी गढ़ों को घेर लिया है, जो बटालियनें अजेय मानी जाती थीं, जो हमसे लड़ने के लिए सालों से तैयार थीं, वे खत्म होने की कगार पर हैं.’ गैलेंट ने कहा, ‘जो कोई भी आत्मसमर्पण करता है उसकी जान बख्श दी जाती है. उन्होंने आगे कहा कि IDF द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में वे आतंकवादी भी शामिल हैं, जिन्होंने 7 अक्टूबर को इजरायली समुदायों पर हुए आतंकवादी हमले में भाग लिया था. उन्होंने आगे कहा, ‘वे हमें बहुत दिलचस्प बातें बता रहे हैं.’