भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद पर विष्णु देव साय के नाम का ऐलान कर दिया है. हालांकि इससे कुछ हफ्ते पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसके संकेत दे दिए थे. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में प्रचार करने आए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने विष्णु देव साय के लिए प्रचार करते हुए कुनकुरी में जनता से साफ कह दिया था कि हम इन्हें (विष्णु देव साय) बड़ा आदमी बनाने का काम करेंगे.
गृहमंत्री अमित शाह ने कुनकुरी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि आप इनको (विष्णु देव साय) विधायक बनाओ, उनको बड़ा आदमी बनाने का काम हम करेंगे.’ साय ने कांग्रेस के मौजूदा विधायक यूडी मिंज को 25,541 वोटों से हराकर जीत हासिल की. दरअसल कुनकुरी सीट छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में है जहां भाजपा ने सभी 14 सीटों पर जीत हासिल की है.
‘पीएम मोदी की गारंटी को पूरा करेंगे’, बैठक के बाद बोले विष्णु देव साय
इधर, रायपुर में पार्टी के राज्य मुख्यालय में 54 नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों की बैठक के दौरान विष्णु देव साय (59) को राज्य में भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया. बैठक के बाद विष्णु देव साय ने कहा, ‘मुख्यमंत्री के रूप में, मैं सरकार के माध्यम से पीएम मोदी की गारंटी (भाजपा के चुनाव पूर्व वादे) को पूरा करने का प्रयास करूंगा.’
छत्तीसगढ़ के बगिया गांव के किसान परिवार से हैं विष्णुदेव साय
विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के बगिया गांव के रहने वाले हैं और मूलत: किसान परिवार से हैं. उन्होंने 1989 में राजनीतिक जीवन में कदम रखा और उसी साल पंच बने, जिसके बाद 1990 में उन्हें निर्विरोध सरपंच चुना गया. विष्णुदेव साय ने मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्य के रूप में 1990 से 1998 तक तपकरा से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. उन्होंने विधायक के रूप में भूमिका निभाई.
चुनाव के दौरान भाजपा ने सीएम फेस की घोषणा नहीं की थी
आदिवासी समाज के नेता विष्णु देव साय चार बार सांसद, दो बार विधायक, केंद्रीय राज्य मंत्री और दो बार के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. उन्हें संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है. छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी ने अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनेवाल और दुष्यन्त कुमार गौतम को पर्यवेक्षक बनाया था. भाजपा ने पिछले महीने विधानसभा चुनाव से पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की थी.