दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में शनिवार रात से भारी लड़ाई जारी है. वहीं, इजरायली सेना उत्तरी गाजा में भारी विरोध का लगातार सामना कर रही है. गाजा में हमले ऐसे वक्त में बढ़ गए हैं जब अमेरिका ने लड़ाई रोकने के हालिया अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को बाधित कर दिया और अपने करीबी सहयोगी को और युद्ध सामग्री भेजी है जिसके बाद इजरायल ने अपना अभियान तेज कर दिया है. हजारों फिलिस्तीनी नागरिकों की हत्या और गाजा की करीब 85 फीसदी आबादी के विस्थापन के बाद इजरायल को बढ़ते अंतरराष्ट्रीय रोष और संघर्ष विराम के दबाव का सामना करना पड़ रहा है.
बहरहाल, अमेरिका ने लड़ाई को खत्म करने के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपनी ‘वीटो’ शक्ति का इस्तेमाल कर हाल के दिनों में इजरायल के अभियान में अहम सहयोग किया है. उसने इजरायल को 10 करोड़ डॉलर से अधिक के हथियार बेचे हैं. अमेरिका ने हमास को खत्म करने और सात अक्टूबर जैसे किसी हमले को दोहराने से बचने के इजरायल के लक्ष्य के प्रति अटूट समर्थन जताया है. इजरायली सेना उत्तरी गाजा में भारी विरोध का लगातार सामना कर रही है जहां हवाई हमले में सभी इमारतों को नेस्तनाबूद कर दिया गया है.
रातभर गोलीबारी और धमाकों से गूंजा खान यूनिस
इस महीने की शुरुआत में इजरायली सेना खान यूनिस में घुसी थी. खान यूनिस के निवासियों ने कहा कि उन्होंने रातभर लगातार गोलीबारी और विस्फोट की आवाज सुनी. उन्होंने बताया कि लड़ाकू विमानों ने गाजा के दूसरे सबसे बड़े शहर में और उसके आसपास बमबारी की. हमास नियंत्रित क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल-हमास युद्ध के कारण गाजा में मारे गए लोगों की संख्या 17,700 को पार कर गई है जिनमें करीब दो तिहाई संख्या महिलाओं और बच्चों की है.