भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. टीम इंडिया दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से कर रही है. सीरीज का पहला टी20 मैच रविवार (10 दिसंबर) को डरबन में खेला जाएगा. इस सीरीज के जरिए कई भारतीय खिलाड़ी अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की कर सकते हैं. आइए जानते हैं 4 खिलाड़ियों के बारे में जिनपर सभी की नजरें रहेंगी.
रिंकू सिंह (Rinku Singh) को भविष्य का फिनिशर माना जा रहा है. रिंकू ने कम उम्र में अपनी फिनिशर की क्षमता को दिखाया है. अभी से उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की जाने लगी है. जिस काम को धोनी ने कई साल तक टीम इंडिया के लिए किया उसे रिंकू आगे बढ़ा सकते हैं. छठे नंबर पर उतरकर रिंकू जिस अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं, उससे टीम को फायदा हो रहा है.
लेफ्ट हैंड बैटर रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 2 मैचों में अपने दम पर भारती टीम को जीत दिलाई. रिंकू सिंह के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा अहम है. उन्हें इस दौरे पर वनडे टीम में भी शामिल किया गया है. यदि रिंकू साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने में सफल रहे तो फिर टी20 विश्व कप में वह अपनी जगह सुनिश्चित कर सकते हैं.
भारतीय टीम को आगामी टी20 विश्व कप 2024 से पहले 6 टी20 मैच खेलने हैं जिनमें 3 साउथ अफ्रीका और 3 अफगानिस्तान के खिलाफ शामिल हैं. आईपीएल के बाद रिंकू सिंह लगातार इंटरनेशनल स्टेज पर अपनी बैटिंग से दिग्गजों को मुरीद बना रहे हैं. रिंकू की निर्भीक बैटिंग उन्हें काफी फायदा पहुंचा रही है. उन्होंने पिछले आईपीएल सीजन केकेआर के लिए फिनिशर की भूमिका को बखूबी अंजाम दिया था.
टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के लिए यह साल बेहतरीन रहा है. उन्होंने जिस तरह से आईपीएल के पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए रन बटोरे थे, वह उसी फॉर्म को इंटरनेशनल क्रिकेट में भी दिखा रहे हैं. यशस्वी भविष्य में टीम इंडिया में तीनों फॉर्मेट में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत दिलाई.