रश्मिका मंदाना इन दिनों खूब चर्चा में हैं. वह ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के अपॉजिट लीड रोल में हैं. फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. साउथ से लेकर नॉर्थ तक सब फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. हालांकि इसकी आलोचना भी हो रही है. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. रश्मिका फिल्म की सक्सेस से खुश हैं. इन सबके बीच अब अपकमिंग मूवी ‘पुष्पाः द रूल’ की शूटिंग करने जा रही हैं. इस फिल्म को लेकर पहले ही फैंस के बीच बज बना हुआ है.
‘पुष्पाः द रूल’ (Pushpa: The Rule) में अल्लू अर्जून लीड रोल में होंगे. वह इसकी शूटिंग पहले ही शुरू कर चुके हैं. अब रश्मिका मंदाना इसकी शूटिंग शुरू करेंगी. रिपोर्ट के मुताबिक रश्मिका इसकी शूटिंग 13 दिसंबर से करेंगी. सूत्रों के मुताबिक, रश्मिका फिल्म के हैदराबाद शेड्यूल के लिए शूटिंग करेंगे. उन्होंने पहले पार्ट- ‘पुष्पाः द राइज’ में श्रीवल्ली का किरदार निभाया था.
रश्मिका मंदाना इस दिन से करेंगी पुष्पाः द रूल की शूटिंग
‘पुष्पाः द राइज’ ने उन्हें पूरे देश में पॉपुलैरिटी दिलाई और उन्हें नेशनल क्रश का खिलाब भी मिल गया. एक्ट्रेस के शूटिंग शेड्यूल के बारे में बात करते हुए, सूत्र ने कहा, “फिल्म ‘एनिमल’ (Animal Movie) के लिए मिल रहे प्यार और तारीफ से रश्मिका मंदाना बेहद खुश हैं. ‘एनिमल’ की भारी सफलता के तुरंत बाद, रश्मिका 13 दिसंबर को हैदराबाद में ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी ‘पुष्पा 2 : द रूल’ की शूटिंग शुरू करेंगी.”
‘पुष्पाः द रूल’ में ये किरदार निभाएंगी रश्मिका मंदाना
सूत्र आगे कहा, “रश्मिका मंदाना ने ‘पुष्पा: द रूल’ में फिर से श्रीवल्ली का किरदार निभाएंगी.” हालांकि फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने के दौरान ऐसी भी खबरें आई थीं कि पुष्पाः द रूल में श्रीवल्ली का किरदार ज्यादा लंबा नहीं होगा. क्योंकि इसमें श्रीवल्ली की मौत हो जाएगी. इससे पुष्पा और भी खतरनाक हो जाएगा. हालांकि मेकर्स ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था.