इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन से पहले फ्रेंचाइजी टीम में फेर बदल का सिलसिला जारी है. टीम इंडिया के धुरंधर विराट कोहली के करीबी माने जाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगर नई जिम्मेदारी में नजर आएंगे. पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को उनको आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र के लिए अपना क्रिकेट विकास प्रमुख नियुक्त किया.
प्रीमियर लीग के नए सीजन से पहले फ्रेंचाइजी टीम में फेर बदल का सिलसिला जारी है. टीम इंडिया के धुरंधर विराट कोहली के करीबी माने जाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगर नई जिम्मेदारी में नजर आएंगे. पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को उनको आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र के लिए अपना क्रिकेट विकास प्रमुख नियुक्त किया.
इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन से पहले सभी टीमें अपनी अपनी खामियों पर काम कर रही है. इसी महीने 19 दिसंबर को अगले साल होने वाले टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होनी है. तमाम फ्रेंचाइजी टीम ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं कुछ ने ट्रेड किए जाने वाले खिलाड़ियों के नाम सामने रखे.
पूर्व भारतीय ऑल राउंडर 2014 में फ्रेंचाइजी के सहायक कोच थे जब टीम उप विजेता रही थी. अगले दो सत्र में वह मुख्य कोच थे जब टीम तालिका में निचले स्थान पर रही थी. बांगड़ ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘फिर से पंजाब किंग्स के साथ होना मेरे लिए सम्मान की बात है.’’
बांगड़ टीम के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस के साथ मिलकर काम करेंगे और दोनों 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली आईपीएल नीलामी के लिए योजना बनायेंगे. बांगड़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बल्लेबाजी सलाहकार थे जिसके बाद अगले दो साल के लिए उन्हें टीम का मुख्य कोच नियुक्त कर दिया गया. पंजाब किंग्स ने पांच खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिसमें तमिलनाडु के शाहरूख खान भी शामिल हैं.
पंजाब किंग्स के रिटेन खिलाड़ी:-
शिखर धवन, जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत भाटिया, अथर्व ताइडे, ऋषि धवन, सैम करन, सिकंदर रजा, शिवम सिंह, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, विदवथ कावेरप्पा।
पंजाब किंग्स के रिलीज खिलाड़ी:-
शाहरुख खान, राज बावा, बलतेज ढांडा, मोहित राठी, भानुका राजपक्षे, गुरनूर बराड़, मैथ्यू शॉर्ट।