टेस्ट सीरीज से पहले वसीम अकरम की हफीज और वहाब को सलाह, कहा- प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूर…

पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. 14 दिसंबर से सीरीज की शुरुआत हो रही है. वर्ल्ड कप में हार के बाद पाकिस्तान की टीम में कई सारे बदलाव हुए. मोहम्मद हफीज पाकिस्तान के नए डायरेक्टर बनाए गए. इसके बाद वहाब रियाज को चीफ सेलेक्टर बनाया गया. बाबर आजम ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद शान मसूद ने टेस्ट कप्तानी संभाली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम को सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें थोड़ा मैच्योर व्यवहार करना होगा.

वसीम अकरम ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा,” पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. मैं उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए ऑल द बेस्ट कहना चाहता हूं. पाक टीम के डायरेक्टर मोहम्मद हफीज बने हैं तो वहीं, वहाब रियाज को चीफ सेलेक्टर बनाया गया है. ऐसे में उनके पास कम से कम 1 साल होगा खुद को प्रूव करने का. मैं उन्हें सलाह दूंगा कि वह प्रेस कॉन्फ्रेस से दूर रहे और सभी निर्णय खुद ले और उस पर अडिग रहे और मैच्योर व्यवहार करें.”

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की टीम- पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, लांस मॉरिस, स्टीव स्मिथ, मिच स्टार्क, डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम- शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नोमान अली, शाहीन अफरीदी, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *