आतंकी हमला! फिलीपींस के यूनिवर्सिटी जिम में बड़ा धमाका, 3 की मौत, 9 घायल, बंद की गईं कक्षाएं

फिलीपींस के एक यूनिवर्सिटी जिम में रविवार को बड़ा धमाका हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. हमले में 3 की मौत और 9 के घायल होने की सूचना है. यह हिंसा मिंडानाओ स्टेट यूनिवर्सिटी में धार्मिक सभा के दौरान हुई. यूनिवर्सिटी मरावी शहर में स्थित है, जो 2017 से इस्लामिक स्टेट समर्थक आतंकवादियों से घिरी हुई है. वहीं यूनिवर्सिटी ने अगले आदेश तक कक्षाएं निलंबित कर दी हैं. 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे हुआ, जब छात्र और शिक्षक जिम के अंदर कैथोलिक प्रार्थना सभा के लिए एकत्र हुए थे. स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी.

न्यूज पोर्टल सीएनएन फिलीपींस ने इस घटना के संबंध में अपने फेसबुक पेज पर लाइव किया. सीएनएन ने क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय के हवाले से जानकारी दी कि 3 लोगों की मौत हो गई और 9 घायल हो गए. मिंडानाओ स्टेट यूनिवर्सिटी ने कहा, ” धार्मिक सभा के दौरान हुई हिंसा की घटना से हम बहुत दुखी और स्तब्ध है. हम स्पष्ट रूप से इस संवेदनहीन और भयावह कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. हमने अगली सूचना तक कक्षाएं निलंबित कर दी हैं.” 

माना जा रहा है कि विस्फोट की यह घटना बदला लेने के मकसद से की गई. फिलीपीन सेना ने शनिवार को मागुइंदानाओ डेल सुर प्रांत में एक दिन पहले एक सैन्य अभियान में इस्लामिक स्टेट समर्थक समूह दावला इस्लामिया-फिलीपींस के सदस्यों सहित 11 आतंकवादियों को मार गिराया था.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *