‘हिटमैन’ का जवाब नहीं, ODI में बनाया ऐसा रिकॉर्ड जिसे तोड़ना है मुश्किल, सचिन और कोहली भी पीछे

टीम इंडिया के धांसू ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे तोड़ना दुनिया के किसी भी बैटर के लिए बेहद मुश्किल होगा. वर्ल्‍डकप 2023 के 11 मैचों में 54.27 के औसत से 597 रन बनाने वाले रोहित दुनिया के ऐसे एकमात्र बैटर हैं जिसने वनडे इंटरेनशनल में 10 कैलेंडर ईयर में 50+ का बैटिंग औसत दर्ज किया है. वर्ष 2023 की बात करें तो रोहित ने 27 ODI में अब तक 52.29 के औसत से 1255 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक हैं.चूंकि अगले माह दिसंबर में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं हैं, ऐसे में यह तय है कि रोहित 52.29 के वनडे औसत से साथ ही वर्ष 2023 का समापन करेंगे.

रोहित की बात करें तो वे वर्ष 2011, 2013,2014, 2015, 2016,2017,2018, 2019, 2020 और 2023 में वनडे इंटरनेशनल में 50 रन या इससे अधिक का औसत दर्ज कर चुके हैं. वर्ष 2007 में इंटरनेशनल डेब्‍यू करने वाले रोहित शर्मा ने अब तक 262 वनडे मैच खेले हैं और 49.12 के औसत से 10709 रन बनाए हैं जिसमें 31 शतक हैं, इस दौरान 264 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा है. 292 वनडे में 58.67 के बेहतरीन औसत से 13848 और 463 वनडे में 44.83 के औसत से 18426 रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर भी इस मामले में ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा से पीछे हैं.विराट ने 9 कैलेंडर ईयर में 50+ के औसत से जबकि सचिन ने 7 कैलेंडर ईयर में रन बनाए हैं.पाकिस्‍तान के बाबर आजम ने छह कैलेंडर ईयर में 50 रन इससे अधिक का औसत दर्ज किया है.

रोहित शर्मा ने इन कैलेंडर ईयर में ODI में 50+ का औसत दर्ज किया

2011 : 55.54 के औसत से 16 मैचों में 611 रन
2013 : 52.00 के औसत से 28 मैचों में 1196 रन
2014 : 52.54 के औसत से 12 मैचों में 264 रन
2015 : 50.93 के औसत से 17 मैचों में 815 रन
2016 : 62.66 के औसत से 10 मैचों में 564 रन
2017 : 71.83 के औसत से 21 मैचों में 1293 रन
2018 : 73.57 के औसत से 19 मैचों में 1030 रन
2019 : 57.30 के औसत से 28 मैचों में 1490 रन
2020 : 57.00 के औसत से तीन मैचों में 171 रन
2023 : 52.29 के औसत से 27 मैचों में 1255 रन

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *