टी20 वर्ल्ड कप 2024 अगले साल यूनाइटेड स्टेट्स और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा. कई टीमों ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है. युगांडा ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वह पांचवी अफ्रीकन टीम बन गई है जिसने क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया. युगांडा ने अहम मुकाबले में रवांडा को हराया. इसी के साथ जिम्बाब्वे की उम्मीदों पर पानी फिर गया.
दरअसल, प्वाइंट्स टेबल में कुछ ऐसी स्थिति बनी थी कि अगर युगांडा रवांडा के खिलाफ मैच हारेगा तभी जिम्बाब्वे की टीम विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई करेगी. लेकिन युगांडा ने मैच जीतकर सब बदल दिया. जिम्बाब्वे को इसी के साथ टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. युगांडा से पहले नामीबिया भी एक ऐसी अफ्रीकी टीम रही है जिसने विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई किया.
बता दें कि युगांडा ने रवांडा के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जो उनके लिए कारगर साबित हुआ. रवांडा ने बैटिंग करते हुए 18.5 ओवर में 65 रन का स्कोर खड़ा किया. चेज करते हुए युगांडा ने 8.1 ओवर में ही जीत हासिल कर ली और विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया.
टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें: वेस्टइंडीज, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान , नामीबिया, युगांडा