इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 सीजन के लिए प्लेयर्स की नीलामी((IPL-2024 auction) 19 दिसंबर को होगी.नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन प्लेयर्स और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है ताकि ऑक्शन पूल में उपलब्ध प्लेयर्स को लेकर तस्वीर साफ रहे.रिलीज किए गए प्लेयर्स में बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, शाहरुख खान, जयदेव उनादकट और करुण नायर शामिल हैं. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बात करें तो पिछले तीन आईपीएल सीजन से पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम से खेल रहे थे. तमिलनाडु के शाहरुख को टी20 क्रिकेट का जोरदार खिलाड़ी माना जाता है.वे बड़े-बड़े छक्के लगाने और ऊंची स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने के लिए मशहूर हैं, ऐसे में उन्हें रिलीज करने के फैसले को हैरानी से देखा जा रहा है.
तमिलनाडु की ओर से ही क्रिकेट खेलने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आईपीएल नीलामी से पहले विभिन्न फ्रेंचाइजी की प्लेयर्स को साइन करने को लेकर ‘रणनीति’ पर बात की. अश्विन का मानना है कि शाहरुख को साइन करने के लिए फ्रेंचाइजी में करोड़ों का दांव लग सकता है.
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मुझे लगता है कि शाहरुख को साइन करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)और गुजरात टाइटंस (GT)के बीच होड़ लग सकती है. हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस को छोड़कर मुंबई इंडियंस में वापसी कर चुके हैं, ऐेसे में GT किसी फिनिशर की तलाश में होगी.शाहरुख को पंजाब की फ्रेंचाइजी ने 9 करोड़ रुपये की राशि में खरीदा था.मेरा मानना है कि उनकी बोली 12 से 13 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है.चूंकि सीएसके की टीम में कोई लोकल प्लेयर नहीं है, ऐसे में मुझे लगता है कि वह भी शाहरुख खान पर दांव लगाना चाहेगी.’