IND vs AUS: ‘उसे कहो यह एक..’ पाकिस्तानी दिग्गज ने सूर्यकुमार यादव की उड़ा दी खिल्ली, रवि शास्त्री को बनाया निशाना

पाकिस्तान के पूर्व स्टार पेसर शोएब अख्तर टीम इंडिया के खिलाड़ियों के अक्सर मजे लेते नजर आते रहते हैं. वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद टीम इंडिया कंगारू टीम को टी20 सीरीज में टक्कर दे रही है. पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से रौंद दिया. इस मैच में स्काई ने बल्ले से हल्ला बोला जो वनडे वर्ल्ड कप में फ्लॉप नजर आ रहे थे. इसी को लेकर रावलपिंडी एक्सप्रेस ने उनकी खिल्ली उड़ा दी है.

पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने टी20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा चेज किया. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 209 रन के लक्ष्य को हासिल किया. जिसमें कप्तान सूर्या का सबसे अहम योगदान साबित हुए, जिसके लिए वे मैच के हीरो साबित हुए. स्काई ने महज 42 गेंद में 80 रन की शानदार पारी को अंजाम दिया, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे. इस शानदार पारी के बावजूद शोएब अख्तर ने सूर्या का मजाक उड़ा दिया है. उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मजाक बना दिया है. उन्होंने रवि शास्त्री और मैथ्यू हेडन की कमेंट्री बताते हुए लिखा, ‘सूर्यकुमार यादव को आप कैसे रोक सकते हैं जब वे इस तरह की फॉर्म में हो?’ इसका उत्तर देते होते हुए कहा, ‘उससे कहो यह एक वनडे है.’ उनकी यह पोस्ट देखने के बाद फैंस ने शोएब अख्तर को काफी ट्रोल भी किया.

सूर्यकुमार यादव के लिए वर्ल्ड कप 2023 अच्छा नहीं रहा. उन्हें 2023 में वनडे फॉर्मेट में खूब मौके दिए गए. लेकिन स्काई इन्हें भुनाने में कामयाब नहीं हो सके. सूर्या को वर्ल्ड कप में भी तरजीह दी गई जिसके चलते बीसीसीआई को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा, स्काई ने वर्ल्ड कप में 7 मैच खेले, जिसमें वे एक भी फिफ्टी लगाने में कामयाब नहीं हो सके. इसके अलावा फाइनल में भी उन्होंने उम्मीदों पर पानी फेरा और 18 रन की धीमी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *