उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजूदरों को बाहर निकालने की जंग अभी भी जारी है. सुरंग में 45 मीटर तक अंदर जाने के बाद ऑगर मशीन ने काम करना बंद कर दिया था. दरअसल में मलबे में सरिये आ जाने के बाद काम रोककर इन सरियों को काटने का काम किया गया. इस बीच, मजूदरों का मनोबल बढ़ाने के लिए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मजदूरों से बात की. सीएम धामी ने मजदूरों को भरोसा दिलाया कि रेस्क्यू टीम जल्द से जल्द उन तक पहुंच रही है और प्रधानमंत्री मोदी उनकी रोज चिंता करते हैं और सुबह सात बजे उनके बारे में अपडेट लेते हैं.
सीएम धामी ने सुरंग में फंसे मजदूरों में से गब्बर सिंह नेगी और सबा अहमद से बातचीत की और उनका हालचाल जाना. साथ ही उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए तेजी से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पूरे देशभर से मशीनें इस रेस्क्यू मिशन में लगी हैं. स्वयं प्रधानमंत्री उनके बारे में सुबह सात बजे अपडेट लेते हैं. सीएम धामी ने मजदूरों से खाना-पानी के बारे में पूछा. फिर बताया कि उनके परिवारजनों तक उनके सुरक्षित वीडियो और फोटो भेज दिए हैं. आप किसी भी चीज की चिंता मत करिएगा. यहां हमने एंबुलेंस और हेलिकॉप्टर की व्यवस्था कर रखी है जिससे किसी को मेडिकल इमरजेंसी हो तो एयरलिफ्ट भी किया जाएगा.