इजरायल-हमास के बीच लगातार 31 दिन से युद्ध जारी है. इस जंग के चलते मौजूदा वक्त में दुनिया के कई देश अलग-अलग धड़ में बंटे हुए हैं. कई देश इजरायली सेना के समर्थन में हैं तो कई देश हमास के लड़ाकों को सपोर्ट कर रहे हैं. इसी कड़ी में इजरायली सेना का समर्थन करने को लेकर तुर्की ने कोका कोला और नेस्ले कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों कंपनियों के प्रोडक्ट्स को अपने रेस्तरां से हटा दिया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है.
इस मामले को लेकर एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है, ‘यह फैसला लिया गया है कि इजरायल का समर्थन करने वाली कंपनियों के सामान तुर्की के संसद परिसर में रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया और टी हाउस में नहीं बेचे जाएंगे.’ यह फैसला संसद अध्यक्ष ने लिया है. लेकिन कंपनियों की पहचान उजागर नहीं की गई थी.
हालांकि सूत्रों ने बताया कि कोका-कोला पेय पदार्थ और नेस्ले इंस्टेंट कॉफी मेनू से हटाए गए हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि यह फैसला जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए लिया हुआ है. सूत्र ने रॉयटर्स को बताया, ‘संसद अध्यक्ष का रवैया जनता के आक्रोश के प्रति उदासीन नहीं रहा है. उन्होंने संसद में कैफे और रेस्टोरेंट के मेनू से इन कंपियों के प्रोडक्ट को हटाने का निर्णय किया गया है.
न तो संसद के बयान और न ही स्रोत ने यह बताया कि कैसे कोका-कोला और नेस्ले ने इज़राइल के युद्ध प्रयास का समर्थन किया. पिछले महीने नेस्ले ने कहा था कि उसने “एहतियात” के तौर पर इजरायल में अपने एक प्रोडक्शन प्लांट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है, जिससे वह युद्ध की प्रतिक्रिया की घोषणा करने वाली पहली उपभोक्ता उत्पाद कंपनी बन गई है. तुर्की के कार्यकर्ताओं ने हाल के दिनों में सोशल मीडिया पोस्ट में दोनों कंपनियों का नाम लिया है, जो इजरायली वस्तुओं और पश्चिमी कंपनियों के बहिष्कार का आह्वान करते हैं. जिन्हें वे इजरायल का समर्थन करने वाले के रूप में देखते हैं.