गहलोत ने भरा नामांकन, पहले बड़ी बहन से लिया आशीर्वाद, बोले- सरकार होगी रिपीट

सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज अपनी परपंरागत सीट जोधपुर शहर के सरदारपुरा क्षेत्र से नामांकन-पत्र दाखिल कर दिया है. नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले सीएम गहलोत अपनी बड़ी बहन विमला देवी के घर पहुंचे. वहां उन्होंने बड़ी बहन से जीत का आशीर्वाद लिया. गहलोत की बड़ी बहन से उनके माथे पर तिलक कर मुंह मीठा करवाया. उसके बाद गहलोत लवाजमे के साथ नामांकन दाखिल करने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष पहुंचे.

वहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया. गहलोत के साथ उनकी धर्मपत्नी सुनीता गहलोत भी रही. अब कुछ देर में उम्मेद स्टेडियम में नामांकन सभा होगी. इस सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आएंगे. रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. इस नामांकन रैली में गहलोत अपनी राजनीतिक ताकत दिखाएंगे. नामांकन भरने के बाद गहलोत ने फिर दोहराया कि अपनी बेहतरीन नीतियों की बदौलत कांग्रेस सरकार को फिर रिपिट करेगी.

बीजेपी ने प्रो. महेन्द्र सिंह राठौड़ को चुनाव मैदान में उतारा है
सरदारपुरा सीट से बीजेपी ने गहलोत के सामने प्रो. महेन्द्र सिंह राठौड़ को चुनाव मैदान में उतारा है. राठौड़ भी आज अपना नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे. उनको नामांकन-पत्र भरवाने के लिए केन्द्रीय मंत्री एवं जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत आएंगे. राठौड़ भी जोधपुर का बड़ा और जाना पहचाना नाम है. लिहाजा इस बार इस सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है.

गहलोत बोले-टिकट एक व्यक्ति को ही मिलता है
इससे पहले रविवार को जोधपुर पहुंचने पर अशोक गहलोत ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में टिकट वितरण के बाद उठ रहे विरोध को लेकर कहा कि यह स्वाभाविक है. ऐसा होता रहता है. टिकट एक व्यक्ति को ही मिलता है. इस मसले पर हम बाकी सभी से बात करेंगे और नाराजगी दूर करने की कोशिश करेंगे. अभी सभी को तमाम बातें भूलकर सरकार रिपीट करने पर ध्यान देना चाहिए.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *