वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में भले ही टीम इंडिया जीत के छक्के-चौके लगाती नजर आ रही है. लेकिन इसके बावजूद एक कमी जो शुरुआती 4 मुकाबलों में खली वो थी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की. जिन्होंने अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया है कि यदि शुरुआती 4 मुकाबलों में टीम का हिस्सा होते सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर दिखाई देते. मोहम्मद शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में मौका मिला और उन्होंने पंजा खोल दिया. इसके बाद इंग्लैंड और भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मैच में भी अपना जलवा बिखेरा है.
पहले भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने श्रीलंका के परखच्चे उड़ा दिए. भले विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर अपने शतक से चूके हों लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम ने 358 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. इसके बाद जब गेंदबाजी की बारी आई तो पेसर्स ने ही लंका दहन कर दिया. शुरुआत में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने एशिया कप की याद दिला दी. दोनों गेंदबाजों ने मिलकर दहाई का आंकड़ा छूने से पहले 4 बैटर्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद आए मोहम्मद शमी ने अपने पहले ही ओवर में 2 गेंद पर दो विकेट झटक दिए और अपने दूसरे ओवर में एक बैटर को फिर जाल में फंसा लिया. इस तरह देखते ही देखते पंजा खोल दिया. उन्होंने महज 3 मैच में 14 विकेट अपने नाम दर्ज करवा लिए हैं.
वनडे में रचा इतिहास
मोहम्मद शमी ने वनडे में इतिहास रच दिया है. उन्होंने अपने वनडे करियर में 4 बार पंजा खोल दिया है. भारत की तरफ से मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं. इससे पहले जहीर खान और हरभजन सिंह ने ये कारनामा 3-3 बार किया था.