‘मुंह दिखाने लायक नहीं’ राज कुंद्रा को याद आए बुरे पल, बेटे ने पूछा था सवाल? बताया कैसे शिल्पा ने किया डील

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की आने वाली फिल्म ‘यूटी 69’ काफी चर्चे में है. फिल्म को हिट बनाने के लिए राज काफी प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. वह अपनी लाइफ को लेकर काफी कुछ शेयर कर रहे हैं. इससे फैंस उनकी फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. बता दें कि बीते दो साल से राज कुंद्रा मास्क लगाकर ही पब्लिक बीच आते थे. हाल के इंटरव्यू में उन्होंने बताया उन्होंने ऐसा हुलिया क्यों अपनाया. इसके साथ ही जब वे जेल में थे तो उनके परिवार को किस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा.

द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए राज ने कहा, ”बिना मास्क के रहना अच्छा लगता है, यह मेरे लिए क्लॉस्ट्रोफोबिक था. ठीक वैसे ही जैसे पिछले कुछ सालों में मेरी जिंदगी रही है. इसकी शुरुआत मीडिया की कहानियों से हुई पीड़ा के रूप में हुई, जहां मैं किसी को भी पहुंचे नहीं देना चाहता था. धीरे-धीरे मैंने उससे खेलना शुरू कर दिया. मुझे पता था कि लोग इस तरह की टिप्पणी कर रहे थे, ‘मुंह दिखाने लायक नहीं रहा, शर्मिंदा है’ लेकिन अगर ऐसा होता, तो मेरे पास विभिन्न रंगों के 70 अलग-अलग मुखौटे नहीं होते.’ दर्द दूर नहीं हुआ है और न ही होगा. मेरे मामले में येलो जर्नलिज्म थी. यह अनुचित था, कानून का फैसला होने से पहले किसी को दोषी न ठहरा जाएं. मेरी जीत तब होगी जब अदालत से क्लीन चिट मिल जाएगी.’

सोशल मीडिया पर नहीं है बेटा

अपने परिवार की प्रतिक्रियाओं के बारे में बताते हुए राज ने कहा, ‘मेरी बेटी ऑनलाइन पढ़ने चीजों के लिए बहुत छोटी है, लेकिन मेरा बेटा अब 11 साल का है. मैं उसका हीरो हूं. वह मुझ पर भरोसा करता है . हम उससे कहते हैं कि चिंतित न हों, वह सोशल मीडिया पर नहीं है, इसलिए वह कमेंट्स नहीं पढ़ेगा. लेकिन आप जानते हैं दोस्तों की बातें… लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि उस उम्र में एकता होती है. उन्होंने शिल्पा से पूछा कि क्या हुआ, क्यों हुआ और कैसे हुआ. उसने 11 साल के बच्चे को देने के लिए उसे उचित उत्तर दिया.

देना चाहते थे मीडिया को जवाब
ऑनलाइन मिली नफरत के बारे में बात करते हुए राज ने कहा, ‘शुरुआत में इससे मुझे दुख होता था, मैं जवाब देना चाहता था लेकिन शिल्पा ने कहा, ‘शिकायत मत करो, सफाई मत दो. हम जानते हैं कि आपने कुछ भी गलत नहीं किया है, और यदि कोई व्यक्ति टिप्पणी करता है और आप उत्तर देते हैं, तो आप केवल उस पर ध्यान देंगे. कानून को अपना काम करने दीजिए और जब ऐसा होगा तो सभी को पता चल जाएगा कि आपने कुछ गलत नहीं किया.”

को पोर्नोग्राफी मामले में 2021 में दो महीने के लिए जेल की सजा सुनाई गई थी. अब राज ने अपने जीवन की उस घटना को एक फिल्म में बदल दिया है जिसमें वह खुद ही किरदार निभाएंगे. उनकी ये फिल्म 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *