पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK) के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले टीम साथियों को मोटिवेशनल स्पीच दी है. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup) के 18वें मुकाबले में पाकिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया से है. दोनों टीमें शुक्रवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ेंगी. यह मुकाबला दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा. पाकिस्तानी टीम इस विश्व कप में 3 में से दो मैच जीत चुकी है जबकि कंगारू टीम तीन में से 2 मैच हार चुकी है. ऐसे में मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है.
पाकिस्तान को पिछले मैच में भारत ने हराया था वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले मैच में श्रीलंका को मात दी थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक्स डॉट कॉम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बाबर आजम नेट्स सेशन के बाद टीम हडल के दौरान यह कहते हैं, ‘ आपको सिर्फ वही करना है जो आप यहां (नेट्स) में करते हो. उसी को आपाको मैच में लेकर जाना है. बस इतनी सी बात है. ओवरथिंकिंग लाने की जरूरत नहीं है. भरोसा रखो यार खुद पर. मुझे आप सभी पर विश्वास है.’
बाबर ने 3 पारियों में 65 रन जुटाए हैं
इस वर्ल्ड कप में बाबर आजम का बल्ला अभी तक खामोश रहा है. बाबर ने 3 पारियों में अभी तक 65 रन बनाए हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 50 रहा है जो उन्होंने भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को बनाए थे. बाबर को लेकर इस समय खूब चर्चाएं हो रही हैं. उनकी कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे हैं. ऐसे में दबाव को कम करने के लिए वह टीम साथियों को मोटिवेट कर रहे हैं.
रिजवान इस वर्ल्ड कप में 248 रन बना चुके हैं
विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की ओर से इस विश्व कप में अभी तक सर्वाधिक रन बनाए हैं. उन्होंने 3 पारियों में 248 रन बनाए हैं. रिजवान का बेस्ट निजी स्कोर नाबाद 131 रन है. 3 मैचों में 4 अंक लेकर पाकिस्तान की टीम पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है जबकि 2 अंक लेकर ऑस्ट्रेलिया आठवें नंबर पर काबिज है.