‘छुपा रुस्तम’ बांग्लादेश के खिलाफ कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में कौन किसपर भारी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम का गुरुवार को सामना ‘छुपा रुस्तम’ बांग्लादेश (IND vs BAN Head To Head) से है. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में अभी तक अजेय रही टीम इंडिया को बांग्लादेश से सावधान रहना होगा जो अतीत में भारत को बड़ा जख्म दे चुकी है. भारत और बांग्लादेश के बीच यह मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक कितनी बार भिड़ी हैं? विश्व कप में दोनों का आमना सामना कितनी बार हुआ है? आइए जानते हैं सबकुछ.

भारत और बांग्लादेश की टीमें वनडे इंटरनेशनल मैचों में ओवरऑल 40 बार भिड़ी हैं जहां टीम इंडिया का पलड़ा भाारी है. भारत ने इनमें से 31 मैच जीते हैं जबकि 8 मुकाबलों में बांग्लादेश विजयी रहा है. एक मैच बेनतीजा रहा है. हालांकि बांग्लादेश का आत्मविश्वास इस समय बढ़ा हुआ है. क्योंकि शाकिब अल हसन की टीम ने हाल में भारत को एशिया कप में मात दी थी. बांग्लादेश ने पिछले साल भारत को वनडे सीरीज में भी हराया था. पिछले 5 वनडे में से बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ 3 मैच जीते हैं.

भारत और बांग्लादेश वर्ल्ड कप में 4 बार टकराई हैं
वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम का बांग्लादेश के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है. बांग्लादेश ने भारत को पहली बार साल 2007 के वर्ल्ड कप में पराजित किया था. इसके बाद टीम इंडिया अपने इस विपक्षी के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रही है. दोनों की वर्ल्ड कप में 4 बार टक्कर हुई है जहां भारत ने 3 जबकि बांग्लादेश ने 1 में जीत दर्ज की है. भारतीय टीम आखिरी बार वर्ल्ड कप में बांग्लादेश से 2019 में भिड़ी थी. तब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने बर्मिंघम में 28 रन से जीत दर्ज की थी. उस मैच में रोहित ने शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी.

पुणे की पिच पर होगी बल्लेबाजों की बल्ले बल्ले
पुणे की एमसीए स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की मददगार मानी जाती है. भारतीय बैटर्स इस पिच पर बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे. रोहित शर्मा इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं. इस विश्व कप में वह अभी तक एक शतक और 1 अर्धशतक जड़ चुके हैं. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में उतरी है. उसने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी टीमों को हराकर पॉइंट टेबल में खुद को टॉप पर रखा है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *