2019 वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) और 2022 टी20 वर्ल्ड कप में खिताब जीतकर धाक जमाने वाली इंग्लैंड टीम इस बार मुश्किल में नजर आ रही है. जोस बटलर एंड कंपनी ने वर्ल्ड कप में अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं जिसमें से टीम को केवल 1 जीत मिली है. इंग्लिश टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ जीतकर प्वाइंट्स टेबल में इजाफा करने का शानदार मौका था, लेकिन टीम बड़े उलटफेर का शिकार हो गई. अब टीम हार के जाल से बाहर निकलने को तैयार हैं क्योंकि टीम में स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) जल्द वापसी करने वाले हैं.
बेन स्टोक्स शुरुआती 3 मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं थे. वे कुल्हे की इंजरी से जूझ रहे थे, लेकिन अब अगले मुकाबले से पहले टीम के हेड कोच मैथ्यू मॉट ने उन्हें लेकर अपडेट दे दिया है. उन्होंने क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए कहा, ‘हम स्पष्ट रूप से उसके साथ अपेक्षाकृत रूढ़िवादी रहे हैं, लेकिन मेडिकल स्टाफ को हमेशा से ही भरोसा था कि साउथ अफ्रीका एक ऐसा मैच है जिसे हम टारगेट कर सकते थे. पिछले 24 घंटों में मेरे पास उसके बारे में कोई रिपोर्ट नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि वे उन सभी चीजों पर टिक लगा सकते हैं, जहां टिक करने की जरूरत है.’
वह टीम के नेता की तरह हैं- मैथ्यू मॉट
मॉट ने आगे कहा, ‘वह कई मायनों में समूह के आध्यात्मिक नेता की तरह है और उसने निश्चित रूप से दूसरे दिन के खेल के बाद बहुत अच्छी बात की थी.’ मॉट ने टीम को लेकर कहा कि उन्हें इंग्लैंड के प्रयासों पर संदेह नहीं है बल्कि उनमें आत्मविश्वास की कमी है. इंग्लैंड की टीम 21 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेगी.