Tiger 3 Trailer: कैटरीना कैफ की टॉवल फाइट, एक्शन और डायलॉग, फैमिली बचाने पाकिस्तान पहुंचा टाइगर

सलमान खान और कैटरीना कैफ की मच अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर से ही पूरी फिल्म के एक्शन और डायलॉग का लेवेल पता चला रहा है. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अब तक की दोनों फिल्मों से ज्यादा एक्शन और लड़ाई करते हुए दिखाई दे रही हैं. सबसे इंटरेस्टिंग कैटरीना कैफ की टॉवल फाइट और सलमान खान (Salman Khan) का दाढ़ी-मूछ वाला लुक है. सलमान का यह लुक शूटिंग के दौरान ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था. सलमान का भी ट्रेलर में अलग-अलग लुक देखने को मिल रहा है.

‘टाइगर 3’ में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) मेन विलेन है. इमरान विलेन बने हैं. ट्रेलर की शुरुआत में सलमान खान की झलक देखने को मिलती है. उन्होंने स्कार्फ से मुंह छुपाया हुआ है. वहीं, रेवती अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रही हैं. फिर सलमान बाइक पर एक्शन फाइट करते हुए दिखते हैं. उनके बैकग्राउंड थीम म्यूजिक इसमें जान फूंकता है.

कैटरीना कैफ और सलमान की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिलती है. फिर पता चलता है कि टाइगर की फैमिली को किसी ने अगवा कर लिया है और अगवा करने वाला टाइगर को कोई टास्क करने के लिए देता है, जिसे पूरा करने के लिए वह पाकिस्तान तक पहुंच जाता है. लेकिन आखिरी में पता चलता है उसे पाकिस्तान बुलाया गया है.

कैटरीना कैफ की टॉवल फाइट

इमरान हाशमी का किरदार कुटिल मुस्कान के साथ उनका स्वागत करता है. इससे पहले कैटरीना कैफ के जबरदस्त एक्शन भी देखन को मिलते हैं. लेकिन उनका टावल फाइट यकीनन ऑडियंस को इम्प्रेस करने वाली हैं. कैटरीना बेहद स्टाइलिश अंदाज में लड़ते दिख रही हैं.

कैटरीना कैफ ने शेयर किया ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर

‘टाइगर 3’ का ट्रेलर शेयर करते हुए कैटरीना कैफ ने लिखा, “इस बार को मिशन नहीं है क्योंकि इस बार पर्सनल है! दिल थाम के बैठें, टाइगर और जोया वापस आ गए हैं… हिंदी, तमिल और तेलुगु में. ‘टाइगर 3’ 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *