‘एनिमल’ के सामने होगा ‘सैम बहादुर’, 2 बड़े स्टार्स में मुकाबला, 1.26 मिनट के टीजर में छा गए विक्की कौशल

विक्की कौशल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सैम बहादुर’ के लिए चर्चाओं में हैं. पर्दे पर एक बार फिर विक्की दर्शकों में देशप्रेम जगाते नजर आएंगे. भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक पर आने वाली फिल्म में विक्की दमदार रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुकी है, जिसके बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि फौजी एटीट्यूड, एक्सप्रेशन और डायलॉग डिलीवरी से ‘सेम बहादुर’ ने लोगों का दिल जीत लिया.

विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म ‘सेम बहादुर’ का टीजर रिलीज हो गया है. सिर्फ 1 मिनट 26 सैकेंड का वीडियो लोगों के दिल जीत रहा है. सैम मानेकशॉ ने साल 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में अहम रोल निभाया था. उनकी बदौलत ही भारत इस जंग जीत पाया था.

टीजर ने लूटी महफिल
टीजर की शुरुआत दमदार डायलॉग से होती है, जिसमें वह कहते हैं, ‘एक सोल्जर के लिए उनकी जान से ज्यादा कीमती होती है उसकी वर्दी, उसकी इज्जत और ये सोल्जर अपनी वर्दी की इज्जत के लिए अपनी जान भी दे सकता है’.

‘दंगल’ के बाद साथ नजर आएंगी फातिमा सना शेख-सान्या मल्होत्रा
फिल्म में विक्की के साथ फातिमा सना शेख, नीरज काबी, सान्या मल्होत्रा, जीशान आयूब अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म 1 दिसंबर को थियेटर्स में रिलीज होगी. फिल्म में सान्या विक्की की पत्नी के रोल में दिखेंगी. वहीं, फातिमा सना शेख पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करेंगी. फिल्म को मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रही हैं.

बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगी 2 फिल्में
विक्की और मेघना ने इससे पहले फिल्म ‘राजी’ में साथ काम किया था. जिसको लोगों ने काफी पसंद किया था. इसी दिन रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल भी रिलीज हो रही है. देखना है कि अब बॉक्स ऑफिस पर दोनों के बीच होने वाली इस भिंड़त में बाजी कौन मारती है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *