शाहिद अफरीदी का अजीबोगरीब बयान, बोले- टीम इंडिया का प्रदर्शन मीट खाने की वजह से सुधरा, धोनी और गांगुली…

वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. टीम इंडिया ने उम्मीद के मुताबिक बेहतरीन शुरुआत की और 5 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. दूसरी ओर बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान को नीदरलैंड जैसी कमजोर टीम के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया के अच्छे प्रदर्शन को मीट से जोड़ दिया है. टीम इंडिया अभी वनडे में दुनिया की नंबर-1 टीम है. पिछले दिनों रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में भी जीता है. पिछले दिनों एशिया कप के फाइनल में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट झटके थे. इतना ही नहीं उन्होंने एक ओवर में 4 विकेट अपने नाम किए थे. फाइनल में श्रीलंका की टीम सिर्फ 50 ही रन बना सकी थी. टीम इंडिया ने यह मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया था.

जियो न्यूज की खबर के अनुसार, शाहिद अफरीदी ने एक लोकल स्पोर्ट्स शो में कहा, भारतीय गेंदबाजों ने अब मीट खाना शुरू कर दिया है. इस कारण उनके स्ट्रेंथ में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों को देखें, तो भारत में महान तेज गेंदबाज पैदा नहीं हुए, लेकिन अब यह ट्रेंड बदल रहा है. भारत के पास अब जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने भारतीय टीम के प्रदर्शन में सुधार लाने में सौरव गांगुली से लेकर एमएस धोनी तक की अहमियत को भी बताया.

भारत के पास अब 2 टीम
शाहिद अफरीदी ने कहा कि पहले सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी के दौरान खूब बदलाव किए. फिर जिस तरह से एमएस धोनी ने सभी सीनियर्स को अपने साथ रखा, वह काबिलेतारीफ है. बीसीसीआई ने भी कई सही कदम उठाए. इसमें आईपीएल जैसे टूर्नामेंट का आयोजन भी शामिल है. यहां घरेलू क्रिकेटर्स को इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज खिलाड़ी को पूरे घरेलू क्रिकेट की जिम्मेदारी दी. वे जानते हैं कि क्रिकेटर्स को कैसे तैयार करना है. उन्होंने कड़ी मेहनत की, इस कारण अब भारत 2 टीम तैयार कर रहा है. मालूम हो कि टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के पास पहले एनसीए की जिम्मेदारी थी. अब पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण यह काम देख रहे हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *