ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप 2023 के ओपनिंग मैच में 200 रन का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. महज 2 रन पर ही 3 विकेट गिर गए थे. ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर पवेलियन लौट गए थे. विराट कोहली भी जल्दी पवेलियन लौट सकते थे. उन्होंने 8वें ओवर में एक शॉर्ट गेंद पर बल्ला घुमाया था लेकिन गेंद विकेट के पास ही हवा में चली गई थी. वो तो मिचेल मार्श के हाथों से कैच छूट गया. वर्ना कोहली भी आउट हो गए होते. इस दौरान टीम इंडिय़ा के ड्रेसिंग रूम में सबकी सांसें थम सी गई थीं. मैच के बाद आऱ अश्विन ने ये किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि कैसे कोहली जब कैच आउट होने से बचे तो उसके बाद वो ड्रेसिंग रूम में एक ही जगह खड़े होकर पूरा मैच देखते रहे. इस वजह से उनके पैर तक दर्द होने लगा था.
आर अश्विन ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में ये कहा कि जब भारत के 2 रन पर तीन विकेट गिर गए थे, उस वक्त वो कैसा महसूस कर रहे थे. अश्विन ने कहा, जब मैंने देखा कि विराट कोहली की गेंद हवा में चली गई है तो मैं ड्रेसिंग रूम के बाहर भागकर आया. मैं सचमुच भागकर बाहर आ गया था. मुझे नहीं पता था कि क्या करूं. मैं बस यही सोच रहा था कि जब सब खत्म हो जाएगा तो मुझे जगा देना.
मैं एक जगह खड़े होकर मैच देखता रहा: अश्विन
उन्होंने आगे कहा, “देखिए, मुझे लगता है कि हमने महत्वपूर्ण मैच में खुद को इस तरह की स्थिति में पाया है. जब आप ऑस्ट्रेलिया से खेलते हैं तो यह मैच कभी भी छोटा नहीं होता है. आपने अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्हें 199 रन पर आउट कर दिया था. हमें लग रहा था कि अब जीत जाएंगे और फिर आखिरी चीज जो आप चाहते हैं वह ये विराट कोहली ऐसे आउट हों. जैसे ही भीड़ का शोर सुनाई दिया. मैं वापस ड्रेसिंग रूम में भागा और भारत की पूरी पारी के दौरान एक ही स्थान पर खड़ा रहा. मेरे पैर दर्द करने लगे थे.”