इजरायल पर गाजा पट्टी से बड़े पैमाने पर हमले के बाद भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने शनिवार को कहा कि ‘हालात ठीक नहीं हैं, लेकिन इजरायल की जीत होगी.’ एक्स पर एक पोस्ट में गिलोन ने कहा, “यहूदी छुट्टियों के दौरान इजरायल पर गाजा से हमला हो रहा है – राकेट से और जमीनी घुसपैठ दोनों से.” उन्होंने कहा, “स्थिति नॉर्मल नहीं है, लेकिन इज़रायल की जीत होगी.”
उनकी टिप्पणी शनिवार को गाजा पट्टी से इज़राइल की ओर सैकड़ों रॉकेट दागे जाने के बाद आई, जिसके दौरान दक्षिणी इज़राइल में सायरन बजने लगे, जिसे राजधानी तेल अवीव में भी सुना गया. गाजा पट्टी पर शासित चरमपंथी समूह हमास ने इजरायल पर अभूतपूर्व हमला करते हुए हजारों रॉकेट दागे, जबकि दर्जनों लड़ाके अति सुरक्षित सीमा को भेदकर इजरायल में घुस गए.
इस बीच, इस्लामिक रेजिस्टेंस मूवमेंट (हमास) की सशस्त्र शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने शनिवार को एक शॉर्ट वीडियो जारी किया है, जिसमें कुछ आतंकवादियों को गाजा पट्टी से सटे इजरायली कस्बों से कई इजरायलियों को पकड़ते हुए दिखाया गया है.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, 37 सेकंड के शॉर्ट वीडियो में, अल-क़सम ब्रिगेड के सदस्यों को बिना अधिक डिटेल दिए, सेना के सैन्य अड्डे के अंदर कई इजरायलियों का अपहरण करते हुए दिखाया गया था. अल-क़सम के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने कहा, “सभी तरफ से योजना के अनुसार ज़मीन पर अचानक कार्रवाई की गई.”
इजरायल में 17 नेपाली बंधक, हमास के रॉकेट हमलों में 7 घायल
दूसरी तरफ, इजरायल में नेपाली राजदूत ने शनिवार को मीडिया को बताया कि इजरायल में एक कृषि फर्म में काम करने वाले कम से कम 7 नेपाली छात्र हमास के रॉकेट हमलों में घायल हो गए हैं, जबकि अन्य 17 लोगों को बंदी बना लिया गया है. छात्रों को ‘सीखो और कमाओ कार्यक्रम’ के तहत दक्षिणी इजरायल के अलुमिम किबुत्ज में एक कृषि फार्म में तैनात किया गया था.