वर्ल्ड कप 2023 का 5वां मुकाबला 8 अक्टूबर रविवार को चेन्नई में खेला जाना है. इस मैच में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है. दोनों ही टीमें जीत के साथ आगाज करना चाहेंगी. लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के सामने बड़ी परेशानी है. शुभमन गिल अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं. चेन्नई की पिच स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ प्लेइंग-XI में 3 स्पिनर्स को मौका दे सकते हैं. गिल के नहीं रहने पर रोहित के साथ ईशान किशन को ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है. सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कंगारू टीम के खिलाफ मौका मिलने की उम्मीद कम है. गिल को लेकर मैच के एक दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह बीमार है. मैं उसकी परेशानी को महसूस करता हूं. आप जानते हैं, सबसे पहले मैं एक इंसान होने के नाते चाहता हूं कि वह ठीक हो जाए. वह युवा है और इससे जल्दी उबर जाएंगे. अभी वे मैच से बाहर नहीं है.
कोच राहुल द्रविड़ ने शुभमन गिल को लेकर कहा है कि अभी मैच में समय है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच से अभी वे बाहर नहीं माने जा सकते हैं. अब वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 की बात करें, तो बतौर ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन उतर सकते हैं. नंबर-3 पर विराट कोहली की जगह पक्की है. नंबर-4 पर श्रेयस अय्यर तो नंबर-5 पर केएल राहुल का खेलना तय है. चोट के बाद वापसी करते हुए राहुल और अय्यर दोनों ही बैटर शतक ठोक चुके हैं.
सूर्यकुमार और शमी को मौका नहीं
टीम इंडिया मैच में 3 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. ऐसे में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से लेकर शार्दुल ठाकुर को शायद ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका मिले. सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग-11 से बाहर रहना पड़ सकता है. बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन उतर सकते हैं. वहीं बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव के अलावा बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलना पक्का माना जा रहा है.
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
वनडे वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप में अब तक कुल 12 मैच खेले हैं. टीम इंडिया सिर्फ 4 ही मैच जीत सकी है. दूसरी ओर कंगारू टीम 8 मैच जीतने में सफल रही है. दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में अंतिम भिड़ंत 2019 में ओवल में हुई थी. भारत ने यह मुकाबला 36 रन से जीता था. शिखर धवन के 117, विराट कोहली के 82 और रोहित शर्मा के 57 रन के सहारे भारत ने पहले खेलते हुए 352 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 316 रन ही बना सकी थी.