World Cup: विराट कोहली से टिकेट्स के लिए लगी होड़, उठाना पड़ा ये कदम, बोले- मैं अनुरोध करता हूं…

विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के टॉप प्लेयर्स में से एक हैं. कोहली के फैंस दुनियाभर में फैले हैं. यूं तो कोहली अपने फैंस के प्यारे तो हैं ही लेकिन अब वे अपने दोस्तों से भी परेशान हो गए हैं. इस बार पूरे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की मेजबानी भारत के हाथों में है और मुकाबलों के लिए सभी मैदान फुल हो चुके हैं. लेकिन फैंस अभी भी टिकेट्स के लिए आस लगाए बैठे हैं, जिसके लिए विराट कोहली से भी लोग गुहार लगाते नजर आ रहे हैं. इसका अंदाजा विराट की इंस्टाग्राम स्टोरी से लगाया जा सकता है.

भारतीय टीम वर्ल्ड कप से पहले वॉर्म मैच के लिए यात्रा करती नजर आई. भारत को पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलना था, जो बारिश की भेंट चढ़ गया. इसके बाद टीम इंडिया जब नीदरलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलने तिरुवनंतपुरम पहुंची तो इस मैच में भी बारिश विलेन साबित हुई. फैंस दोनों वॉर्म मैच का लुत्फ उठाने में कामयाब नहीं हो सके. अब टीम इंडिया सीधे 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलने चेन्नई में उतरेगी. हर कोई इस मुकाबले के लिए बेताब है, विराट कोहली के दोस्त उनसे टिकेट्स के लिए गुहार लगा रहे हैं. विराट ने इंस्टग्राम पर एक स्टोरी लगाई, जिसमें उन्होंने अनुरोध किया, ‘जैसे-जैसे हम विश्व कप के करीब आ रहे हैं, मैं विनम्रतापूर्वक अपने सभी दोस्तों को बताना चाहूंगा कि वे पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुझसे टिकट के लिए अनुरोध न करें. कृपया अपने घर से आनंद लें.’

विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ बोला था हल्ला

विराट कोहली इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने हाल ही में एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हल्ला बोला था. कोहली इस साल वनडे में 3 शतकीय पारियां खेल चुके हैं. रन मशीन ने पाकिस्तान के सामने 122 रनों की शानदार पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में कोहली ने 56 रन ठोके थे. अब चेन्नई में सभी की नजरें विराट पर होंगी. देखना होगा कि फैंस की उम्मीदों पर कोहली खरे उतरते हैं या नहीं.

वर्ल्ड कप के आगाज में महज 24 घंटे का समय बचा हुआ है. पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें वार्म अप मुकाबले में खुद को पुख्ता कर चुकी हैं. अब देखना होगा कि मेगा टूर्नामेंट का आगाज कौन सी टीम जीत के साथ करेगी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *